देहरादून: पुलिस महकमे में एक बार फिर ट्रांसफर किये गए हैं. एसएसपी देहरादून के आदेश पर दो निरीक्षकों और पांच उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण करते हुए कई थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया हैय
एसएसपी जन्मेजय के जारी आदेश के मुताबिक, निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान को प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार से प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर बनाया गया. जबकि, निरीक्षक प्रदीप राणा को प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया. वही, उप निरीक्षक विनोद राणा को वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर से थानाध्यक्ष सहसपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उधर, उप निरीक्षक नरेंद्र गलावत को थानाध्यक्ष सहसपुर से थाना क्लेमेंट टाउन थानाध्यक्ष बनाया गया. जबकि, उप निरीक्षक मनोज नैनवाल को पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकासनगर का पदभार दिया गया है. उप निरीक्षक नरेश राठौड़ को पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष बसंत विहार बनाया गया है.
पढ़ें- पीएम मोदी के केदार दौरे पर ट्विटर वॉर, BJP ने हरदा को याद दिलाया गोदियाल का 'पाप'
आदेश के अनुसार, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला को थाना क्लेमेंट टाउन से पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में भेजा गया है. एसएसपी ने बताया कि आज निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. सभी निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नव नियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे.