देहरादून: उत्तराखंड शासन के आदेश कई बार मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को भी हैरत में डाल देते हैं. ऐसा ही एक मामला वन विभाग में सामने आया है, जिसमें वन अधिकारियों के तबादलों को लेकर शासन की अधिकारियों ने ऐसी कारस्तानी की है कि मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री भी सकते में आ गए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला...
उत्तराखंड में 2 दिन पहले ही वन विभाग में 37 अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया. तबादला सूची में विभाग के शीर्षस्थ अधिकारियों से लेकर उप वन संरक्षक स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि तबादला सूची के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन विभाग के मंत्री हरक सिंह रावत की तरफ से जो सूची अनुमोदित की गई थी उसे जारी करने के बजाय शासन के अधिकारियों ने उस पूरी सूची को ही स्थानांतरण सूची के रूप में जारी कर दिया, जो विभाग की तरफ से प्रस्तावित की गई थी. प्रमुख सचिव आनंद वर्धन के हस्ताक्षर से 7 जुलाई को एक स्थानांतरण आदेश जारी हुआ. इसमें कुल 37 विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया. जबकि, मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री ने केवल 22 अधिकारियों के ही तबादला करने का अनुमोदन किया था.
पढ़ें- हर मॉनसून में एक ही कहानी, हरिद्वार होता पानी-पानी
हालांकि, अब इस सूची के जारी होने को गलतफहमी का नाम दिया जा रहा है. मगर अब सवाल यह उठता है कि जब शासन के अधिकारी तबादला सूची को लेकर असमंजस में थे या उन्हें सूची को लेकर कोई जानकारी नहीं थी तो उन्होंने मुख्यमंत्री या विभागीय कार्यालय से क्यों जानकारी दुरुस्त नहीं की.
पढ़ें- लॉकडाउन के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम त्रिवेंद्र- समय पर होगा महाकुंभ 2021
यूं तो तबादला सूची में बिना अनुमोदन के रखे गए नामों वाले अधिकारियों के तबादलों को तत्काल निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इन दिनों वन विभाग में नौकरशाही को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के तौर पर तैनात आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर के आने के बाद वन विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय में समन्वय बेहतर हुआ है. यही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और वन मंत्री हरक सिंह रावत के बीच आपसी तल्खी भी कम हुई है.
पढ़ें- उज्जवला के लाभार्थियों को सितंबर तक मिलेगा तीन सिलेंडर मुफ्त
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वन विभाग में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं. सीएम उनकी तरफ से उठाए जाने वाली तमाम बातों को भी बेहतर तरीके से समझने की कोशिश कर रहे हैं. हरक सिंह रावत भी पराग मधुकर के मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचने को इसकी वजह मानते हैं.
पढ़ें-चार दशक बाद भी सड़क को तरस रहे लोग, नहीं बन पाया मोहनखाल-चोपता मोटरमार्ग
खास बात यह है कि आईएफएस अधिकारी के मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचने से नौकरशाही में ही आपसी राजनीति होने को लेकर अंदेशा लगाया जाने लगा है. हरक सिंह रावत ने कहा वन विभाग में हुए यह तबादले प्रदेश में विभाग की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए किए गए हैं. ऐसे में गैरजरूरी लोगों के तबादलों को निरस्त किया गया है.