देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए काउंटिंग हो रही है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों के नजीजे आ रहे हैं. राज्य के नतीजों फिलहाल बीजेपी को आगे बढ़ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार सीएम धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गये हैं. लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपना चुनाव हार गये हैं. बात अगर चुनावों में पिछड़ रहे नेताओं की कई तो ऐसे नेताओं की भी लंबी फेहरिस्त है.
वहीं, बात अगर कांग्रेस की करें तो सल्ट से रणजीत रावत नैनीताल से संजीव आर्य चुनाव हार गये हैं. लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं पीछे चल रहे हैं. लगातार आ रहे नतीजों से प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ रही हैं. चकराता से रामशरण नौटियाल, नैनीताल से संजीव आर्य पीछे चल रहे हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ से भी कांग्रेस पीछे चल रही है.
वहीं, 4 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. रुद्रपुर से जाना पहचाना नाम राजकुमार ठुकराल का है, जो इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. राजकुमार ठुकराल भी पीछे चल रहे हैं. अभी तक सामने आये रुझानों में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ कई VIP भी पीछे चल रहे हैं.
यमकेश्वर, विकासनगर, थराली, सितागंज, देहरादून कैंट, चौबट्टाखाल, भीमताल, अल्मोड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के प्रत्याशियों की बात करें तो रानीपुर से पीछे चल रहे हैं.