देहरादून: कोरोना संकटकाल में त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही व्यापारियों में एक बार फिर उम्मीद की नई किरण जग चुकी है. बात सर्राफा बाजार की करें तो कोरोना संकटकाल में सर्राफा व्यापारियों को भी लाखों-करोड़ों के नुकसान से गुजरना पड़ा था. अब दीपावली से पहले धनतेरस पर्व को लेकर राजधानी देहरादून की सभी ज्वेलरी शॉप पूरी तरह सज चुकी हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजार में सोने और चांदी के खूबसूरत आभूषणों और सिक्कों की भरमार है.
पढ़ें- एक ही दिन धनतेरस और छोटी दिवाली का संयोग, जानें क्या खरीदना होता है शुभ
धनतेरस पर्व को देखते हुए राजधानी देहरादून के सर्राफा बाजार में चांदी के खूबसूरत सिक्कों और चांदी से तैयार लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भरमार है. वहीं, दूसरी तरफ सोने-चांदी के खूबसूरत आभूषण और सिक्कों की भी अलग-अलग वैरायटीज बाजार में उपलब्ध हैं. इस बार कोरोना संकटकाल में सर्राफा व्यापारियों को हुए भारी नुकसान के चलते पिछले साल की तुलना में आभूषणों की खरीदारी में कुछ खास ऑफर नहीं हैं. दून के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 52,183 रुपए है. वहीं, बात चांदी की करें तो चांदी की कीमत प्रति 10 ग्राम 770 रुपए चल रही है.