ETV Bharat / state

केदारनाथ पुरोहितों के खिलाफ DGP से शिकायत, त्रिवेंद्र के समर्थन में उतरे विभिन्न संगठन

पिछले दिनों केदारनाथ दौरे पर गए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को पंडा-पुरोहितों का भारी विरोध झेलना पड़ा था. इतना ही नहीं पंडा पुरोहितों ने उन्हें बाबा केदार के दर्शन भी नहीं करने दिया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग पुरोहितों का विरोध कर रहे हैं. साथ ही घटना की निंदा कर रहे हैं.

त्रिवेंद्र को केदारनाथ से लौटाने पर भड़के लोग
त्रिवेंद्र को केदारनाथ से लौटाने पर भड़के लोग
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 5:13 PM IST

देहरादून: 1 नवंबर को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) के साथ स्थानीय पंडा, पुरोहितों ने भारी विरोध किया और उन्हें दर्शन किये बिना लौटा दिया. इस घटना की सोशल मीडिया (social media) में सबने निंदा की है. कुछ लोगों ने इसको अन्य घटनाओं से जोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकांश जनता का मत है कि किसी को भी मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन-पूजा करने से नहीं रोका जाना चाहिए.

भारत का संविधान भी यही कहता है. दशकों पूर्व अनुसूचित समाज के लोगों को मंदिरों में प्रवेश से वंचित किए जाने की प्रथा भी समाप्त हो गई है. इस प्रकार बिना दर्शन के किसी को लौटाना पुनः एक विकृत परंपरा को जन्म दे सकता है. केदारधाम में त्रिवेंद्र (Trivendra in Kedardham)के साथ हुई घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का BJP पर आरोप, कहा- जानबूझकर CM का कार्यक्रम किया तय

हजारों वर्ष पुराने सनातन/हिन्दू धर्म की परंपरा (Hindu tradition) रही है. अतिथि देवो भव:. इसके विपरीत अनेकों श्रद्धालुओं के सामने एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को अपमानित कर दर्शन करे बिना लौटाना बहुत ही अशोभनीय है. इसकी समाज के सभी वर्गों ने कड़ी निंदा की है.

इस घटना की देहरादून के प्रमुख व्यापारी संगठन एवं अधिवक्ताओं ने भी की निंदा की है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Uttarakhand Director General of Police Ashok Kumar) को शिकायत दर्ज कराई है. कुछ ही दिन पहले इसी संबंध में हरिद्वार में भी एक शिकायत दर्ज करायी गई थी.

देहरादून: 1 नवंबर को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) के साथ स्थानीय पंडा, पुरोहितों ने भारी विरोध किया और उन्हें दर्शन किये बिना लौटा दिया. इस घटना की सोशल मीडिया (social media) में सबने निंदा की है. कुछ लोगों ने इसको अन्य घटनाओं से जोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकांश जनता का मत है कि किसी को भी मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन-पूजा करने से नहीं रोका जाना चाहिए.

भारत का संविधान भी यही कहता है. दशकों पूर्व अनुसूचित समाज के लोगों को मंदिरों में प्रवेश से वंचित किए जाने की प्रथा भी समाप्त हो गई है. इस प्रकार बिना दर्शन के किसी को लौटाना पुनः एक विकृत परंपरा को जन्म दे सकता है. केदारधाम में त्रिवेंद्र (Trivendra in Kedardham)के साथ हुई घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का BJP पर आरोप, कहा- जानबूझकर CM का कार्यक्रम किया तय

हजारों वर्ष पुराने सनातन/हिन्दू धर्म की परंपरा (Hindu tradition) रही है. अतिथि देवो भव:. इसके विपरीत अनेकों श्रद्धालुओं के सामने एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को अपमानित कर दर्शन करे बिना लौटाना बहुत ही अशोभनीय है. इसकी समाज के सभी वर्गों ने कड़ी निंदा की है.

इस घटना की देहरादून के प्रमुख व्यापारी संगठन एवं अधिवक्ताओं ने भी की निंदा की है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (Uttarakhand Director General of Police Ashok Kumar) को शिकायत दर्ज कराई है. कुछ ही दिन पहले इसी संबंध में हरिद्वार में भी एक शिकायत दर्ज करायी गई थी.

Last Updated : Nov 10, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.