ETV Bharat / state

सैलानियों को कैंपटी फॉल आने की अनुमति की मांग, व्यापारियों ने SDM को सुनाई व्यथा - traders demand tourist permission for kempty fall

ऐतिहासिक कैंपटी फाॅल में सैलानियों को आने की अनुमति न मिलने से व्यापारियों में रोष है. जिसको लेकर व्यापारियों ने एसडीएम से चर्चा की.

musorie Kempty Falls
सैलानियों को कैंपटी फॉल आने की अनुमति की मांग
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:24 PM IST

मसूरी: सैलानियों को ऐतिहासिक कैंपटी फाॅल आने की अनुमति न दिए जाने पर व्यापारियों ने एसडीएम रविंद्र जवाटा से बात की. व्यापारियों का कहना है कि कोरोनाकाल में कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं व्यापारियों ने प्रशासन से सैलानियों को कोविड-19 का प्रमाम पत्र के साथ कैंपटी आने देने की मांग की.

व्यापार संघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने बताया कि कोरोना काल में कैंपटी फाॅल का व्यवसाय पूरी तरीके से ठप हो चुका है. जिस कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा लीज पर होटल और रेस्टोरेंट लिए हुए हैं. वहीं पर्यटकों की आवाजाही में पूर्ण तरीके से रोक लग जाने के बाद कारोबार प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि कैंपटी फाॅल टिहरी जिले में पड़ता है व मसूरी देहरादून जिले में पड़ता है. वहीं मसूरी आने वाले पर्यटकों को कैंपटी फाॅल नहीं आने दिया जा रहा है. उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि जो पर्यटक कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन कर मसूरी आ रहे हैं उनको कैंपटी भी आने दिया जाए. जिससे कैंपटी क्षेत्र का व्यापार भी संचालित हो सके.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: आकाशकामिनी नदी का कटाव जारी, खतरे में 79 परिवार

धनौल्टी एसडीएम रविंद्र जवाटा ने बताया कि कैंपटी फाॅल में मसूरी से सैलानियों को आने नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर कैंपटी के व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की है. वहीं आश्वस्त किया कि इसको लेकर वह जल्द उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे. साथ ही मसूरी आने वाले सैलानियों को कैंपटी जाने की अनुमति पर जल्द विचार किया जाएगा.

मसूरी: सैलानियों को ऐतिहासिक कैंपटी फाॅल आने की अनुमति न दिए जाने पर व्यापारियों ने एसडीएम रविंद्र जवाटा से बात की. व्यापारियों का कहना है कि कोरोनाकाल में कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं व्यापारियों ने प्रशासन से सैलानियों को कोविड-19 का प्रमाम पत्र के साथ कैंपटी आने देने की मांग की.

व्यापार संघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने बताया कि कोरोना काल में कैंपटी फाॅल का व्यवसाय पूरी तरीके से ठप हो चुका है. जिस कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा लीज पर होटल और रेस्टोरेंट लिए हुए हैं. वहीं पर्यटकों की आवाजाही में पूर्ण तरीके से रोक लग जाने के बाद कारोबार प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि कैंपटी फाॅल टिहरी जिले में पड़ता है व मसूरी देहरादून जिले में पड़ता है. वहीं मसूरी आने वाले पर्यटकों को कैंपटी फाॅल नहीं आने दिया जा रहा है. उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि जो पर्यटक कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन कर मसूरी आ रहे हैं उनको कैंपटी भी आने दिया जाए. जिससे कैंपटी क्षेत्र का व्यापार भी संचालित हो सके.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग: आकाशकामिनी नदी का कटाव जारी, खतरे में 79 परिवार

धनौल्टी एसडीएम रविंद्र जवाटा ने बताया कि कैंपटी फाॅल में मसूरी से सैलानियों को आने नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर कैंपटी के व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की है. वहीं आश्वस्त किया कि इसको लेकर वह जल्द उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे. साथ ही मसूरी आने वाले सैलानियों को कैंपटी जाने की अनुमति पर जल्द विचार किया जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.