ETV Bharat / state

चिड़ियाघर में लौटने लगी रौनक, अब लोग जंगल सफारी का भी उठा सकेंगे लुत्फ - देहरादून चिड़ियाघर का विस्तार

देहरादून चिड़ियाघर में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है. पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ब अच्छी बात ये हैं कि पर्यटक अब चिड़ियाघर में सफारी का आनंद उठा सकेंगे.

Dehradun Zoo News
देहरादून चिड़ियाघर
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:33 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के चलते करीब 7 महीनों बाद खोले गए देहरादून चिड़ियाघर में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है. हालात, भले ही सामान्य न हुए हो लेकिन चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों की संख्या में कुछ इजाफा जरूर हुआ है. अच्छी खबर यह भी है कि चिड़ियाघर में अब पर्यटक सफारी का आनंद भी ले सकते हैं.

कोरोना से भले ही अभी तक न उबरा जा सका हो, लेकिन हालात सामान्य होते हुए दिखाई देने लगे हैं. देहरादून चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या को देखकर चिड़ियाघर प्रशासन खासा उत्साहित है. आंकड़ों के अनुसार पिछले रविवार को चिड़ियाघर में 2 हजार पर्यटकों पहुंचे. उधर, बाकी दिनों में भी करीब 600 से 700 पर्यटक रोज चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं.

देहरादून चिड़ियाघर में फिर लौटने लगी रौनक.

देहरादून चिड़ियाघर में फिलहाल 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ही 350 से ज्यादा वन्यजीव प्रजातियों को पर्यटक देख पाते हैं. लेकिन हकीकत में चिड़ियाघर का क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर तक फैला हुआ है. ऐसे में अब चिड़ियाघर प्रशासन इसके विस्तार करने में जुट गया है. खास बात यह है कि आप देहरादून चिड़ियाघर में न केवल बाडों में बंद वन्यजीवों को लोग समान्य रूप से देख सकेंगे, बल्कि यहां पर सफारी का भी आनंद ले पाएंगे. तय प्लान के अनुसार चिड़ियाघर में 3 किलोमीटर का सफारी रूट तैयार किया जा रहा है, जहां पर विचरण करते हुए पर्यटक 10 बाड़ों में मौजूद वन्यजीवों को देख पाएंगे, इसमें टाइगर, लेपर्ड, भालू, लकड़बग्घा, हिरण समेत दूसरे कुछ जानवर भी मौजूद होंगे.

पढ़ें- हल्द्वानी: आठ नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, सभी तैयारियां पूरी

फिलहाल, चिड़ियाघर में लेपर्ड के बाड़े को भी मौजूदा स्थिति से शिफ्ट किया जा रहा है. जबकि चिड़ियाघर प्रशासन जल्द ही टाइगर, भालू, लकड़बग्घा और लोमड़ी को भी चिड़ियाघर में लाने की तैयारी कर रहा है. इनके आने के बाद चिड़ियाघर में न केवल 25 हेक्टेयर तक पर्यटक विस्तार से वन्यजीवों को देख सकेंगे बल्कि सफारी, चिल्ड्रन पार्क, एक्वेरियम, सरपेंटाइन, और पर्यावरणीय रूप से सौंदर्य का भी आनंद ले सकेंगे. यहां पर बनाए जा रहे बाड़ों और सफारी समेत 25 हेक्टेयर पर चिड़ियाघर को विस्तारित करने का 80 फीसदी काम हो चुका है, जबकि 20 फीसदी काम अभी होना बाकी है.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के चलते करीब 7 महीनों बाद खोले गए देहरादून चिड़ियाघर में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है. हालात, भले ही सामान्य न हुए हो लेकिन चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों की संख्या में कुछ इजाफा जरूर हुआ है. अच्छी खबर यह भी है कि चिड़ियाघर में अब पर्यटक सफारी का आनंद भी ले सकते हैं.

कोरोना से भले ही अभी तक न उबरा जा सका हो, लेकिन हालात सामान्य होते हुए दिखाई देने लगे हैं. देहरादून चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या को देखकर चिड़ियाघर प्रशासन खासा उत्साहित है. आंकड़ों के अनुसार पिछले रविवार को चिड़ियाघर में 2 हजार पर्यटकों पहुंचे. उधर, बाकी दिनों में भी करीब 600 से 700 पर्यटक रोज चिड़ियाघर पहुंच रहे हैं.

देहरादून चिड़ियाघर में फिर लौटने लगी रौनक.

देहरादून चिड़ियाघर में फिलहाल 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ही 350 से ज्यादा वन्यजीव प्रजातियों को पर्यटक देख पाते हैं. लेकिन हकीकत में चिड़ियाघर का क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर तक फैला हुआ है. ऐसे में अब चिड़ियाघर प्रशासन इसके विस्तार करने में जुट गया है. खास बात यह है कि आप देहरादून चिड़ियाघर में न केवल बाडों में बंद वन्यजीवों को लोग समान्य रूप से देख सकेंगे, बल्कि यहां पर सफारी का भी आनंद ले पाएंगे. तय प्लान के अनुसार चिड़ियाघर में 3 किलोमीटर का सफारी रूट तैयार किया जा रहा है, जहां पर विचरण करते हुए पर्यटक 10 बाड़ों में मौजूद वन्यजीवों को देख पाएंगे, इसमें टाइगर, लेपर्ड, भालू, लकड़बग्घा, हिरण समेत दूसरे कुछ जानवर भी मौजूद होंगे.

पढ़ें- हल्द्वानी: आठ नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, सभी तैयारियां पूरी

फिलहाल, चिड़ियाघर में लेपर्ड के बाड़े को भी मौजूदा स्थिति से शिफ्ट किया जा रहा है. जबकि चिड़ियाघर प्रशासन जल्द ही टाइगर, भालू, लकड़बग्घा और लोमड़ी को भी चिड़ियाघर में लाने की तैयारी कर रहा है. इनके आने के बाद चिड़ियाघर में न केवल 25 हेक्टेयर तक पर्यटक विस्तार से वन्यजीवों को देख सकेंगे बल्कि सफारी, चिल्ड्रन पार्क, एक्वेरियम, सरपेंटाइन, और पर्यावरणीय रूप से सौंदर्य का भी आनंद ले सकेंगे. यहां पर बनाए जा रहे बाड़ों और सफारी समेत 25 हेक्टेयर पर चिड़ियाघर को विस्तारित करने का 80 फीसदी काम हो चुका है, जबकि 20 फीसदी काम अभी होना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.