मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश के बाद ठंड ने भी दस्तक दे दी है. साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ. मसूरी पहुंचे सैलानी यहां की मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि बादलों में लिपटी मसूरी को देखने का अलग ही आनंद आ रहा है.
काशीपुर से मसूरी घूमने आई पर्यटक प्रीति का कहना है कहा कि बरसात का मौसम यहां बहुत ही खुशनुमा बना हुआ है. सबसे पहले तो यहां गर्मी नहीं है, हल्की ठंड लग रही है. मौसम सुहावना होने से उन्हें घूमने में आनंद की अनुभूमि हो रही है. हालांकि, बच्चों को थोड़ी ठंड लग रही है, लेकिन वो मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के एप्पल को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, आयोजित होगा सेब महोत्सव
पर्यटक पुलकित सेठी ने कहा कि यहां का मौसम और वातावरण काफी अच्छा है. चारों ओर हरे-भरे पेड़ पौधे और बादलों के बीच अपने के साथ घूमने का अलग ही अनुभव है. इस सुहाने मौसम में घूमने का अपना ही मजा है.
वहीं, स्थानीय निवासी अमित भट्ट ने कहा कि मसूरी में बीते एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है और घना कोहरा छाया हुआ है. ठंड में इजाफा होने से लोग स्वेटर, जैकेट आदि गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हो गए हैं. पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. जिससे व्यापार भी बढ़िया चल रहा है.