हरिद्वार: गर्मी इन दिनों अपने चरम पर है. सूरज की बढ़ती तपिश की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में अधिकतर लोग धर्मनगरी हरिद्वार का रुख कर रहे हैं. वैसे तो सालभर ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हैं. लेकिन इनदिनों सूरज की तपिश से बचने के लिए गंगा में डूबकी लगाने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. दिनभर हरिद्वार के घाटों में भीड़ लगी रहती है.
विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी घाट सहित हरिद्वार के अन्य स्नान घाटों पर भी लोगों का तांता लगा हुआ है. दोपहर के समय बड़ी संख्या में लोग गंगा में स्नान करते नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग पानी में करतब भी दिखा रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचे हुए हैं.
गर्मी से बचने के लिए धर्मनगरी लोगों का पसंदीदा स्पॉट बना हुआ है. लोग यहां गर्मियों की छुट्टियां बिताने के साथ ही मां गंगा की गोद में डूबकी लगाकर खुद को गर्मी से बचा रहे हैं. इतना ही नहीं गर्मी से बचने के लिए कुछ योगी भी गंगा में योग आसन करते दिख रहे हैं. लोगों की संख्या हफ्ते के आखिरी दिनों में और भी ज्यादा बढ़ जाती है.