ऋषिकेश: एक पर्यटक सेल्फी लेने के चक्कर में झूला पुल से गंगा नदी में गिर गया. पर्यटक के नदी में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुनि की रेती पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. पर्यटक यूपी बुलंदशहर की पंजाबी कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके साथ दो लोग और मौजूद थे.
ज्यादा जानकारी देते हुए थाना मुनी की रेती पुलिस ने बताया कि मालाकुंती में यूपी के बुलंदशहर से कुछ पर्यटक यहां घूमने पहुंचे थे और झूला पुल पर सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान अचानक एक पर्यटक का पैर फिसल गया और वो सीधे गंगा नदी में गिर गया. नदी का बहाव तेज होने के कारण वो तेज धारा में बह गया. एसडीआरएफ और पुलिस पर्यटक की खोज कर रही है, हालांकि युवक का अभी कोई पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग में 80 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल
पुलिस के अनुसार, डूबने वाले युवक के जीजा ने पुलिस कंट्रोल नंबर पर फोन किया और अपना नाम विनोद और अपने दोस्त का नाम विक्की बताया और वो जगह बताई जहां वो लोग मौजूद थे. घटना के बाद वो बदहवासी की हालत में था और सही से कुछ बता नहीं पा रहा था. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों ही नहीं मिले. पास ही मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक के डूबने के बाद उसका जीजा भी गंगा में छलांग लगाने का प्रयास कर रहा था. वो अपना आपा खो चुका था और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था. जब पुलिस ने विनोद से संपर्क किया तो मालूम हुआ कि वो लोग मेरठ पहुंच गए हैं. तब से उनका फोन बंद जा रहा है. पुलिस का कहना है कि शाम तक संबंधित व्यक्ति के घर पर भी संपर्क किया जाएगा कि वो लोग कहां गए और फोन क्यों बंद कर लिया.