ETV Bharat / state

मसूरी कैंपटी फॉल में बढ़ी सैलानियों की आमद, व्यवसायियों के खिले चेहरे

अनलॉक-5 के बाद सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बाद मसूरी कैंपटी फॉल को खोल दिया गया है. कैंपटी फॉल में लंबे समय बाद पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली.पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर कैंपटी फॉल के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

Kempty Fall
कैंपटी फॉल
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:41 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी में हर साल देश-विदेश से काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं और यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार करते हैं. वहीं मसूरी कैंपटी फॉल बेहद आकर्षक पिकनिक स्थल है, लेकिन कोरोनाकाल में यहां के पर्यटन पर भी असर पड़ा है. अनलॉक-5 में छूट मिलने के बाद कैंपटी फॉल में लंबे समय बाद पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. कैंपटी फॉल में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों जमकर आनंद लिया. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर कैंपटी फॉल के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

कैंपटी फॉल के व्यापारियों का कहना था कि लॉकडाउन में कैंपटी को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था. अनलॉक-4 में भी प्रशासन द्वारा कैंपटी फॉल को खोलने को कहा गया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए व्यापारियों ने कैंपटी को नहीं खोला था.

पढ़ें: देहरादून: स्कूल खोलने के निर्णय पर आमने-सामने अभिभावक और स्कूल संचालक

अब अनलॉक-5 के बाद सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बाद कुछ दुकानें खुल चुकी है. साथ ही देश के कई हिस्सों से सैलानी पहुंच रहे हैं और कैंपटी फॉल के प्राकृतिक सौन्दर्य का जमकर आनंद ले रहे हैं. पंजाब और दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना है कि, मसूरी आने के बाद अगर कैंपटी फॉल नहीं गए तो टूर अधूरा रहता है. ऐसे में कैंपटी फॉल का आनंद ही कुछ और है.

मसूरी: पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी में हर साल देश-विदेश से काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं और यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार करते हैं. वहीं मसूरी कैंपटी फॉल बेहद आकर्षक पिकनिक स्थल है, लेकिन कोरोनाकाल में यहां के पर्यटन पर भी असर पड़ा है. अनलॉक-5 में छूट मिलने के बाद कैंपटी फॉल में लंबे समय बाद पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. कैंपटी फॉल में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों जमकर आनंद लिया. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर कैंपटी फॉल के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.

कैंपटी फॉल के व्यापारियों का कहना था कि लॉकडाउन में कैंपटी को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था. अनलॉक-4 में भी प्रशासन द्वारा कैंपटी फॉल को खोलने को कहा गया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए व्यापारियों ने कैंपटी को नहीं खोला था.

पढ़ें: देहरादून: स्कूल खोलने के निर्णय पर आमने-सामने अभिभावक और स्कूल संचालक

अब अनलॉक-5 के बाद सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के बाद कुछ दुकानें खुल चुकी है. साथ ही देश के कई हिस्सों से सैलानी पहुंच रहे हैं और कैंपटी फॉल के प्राकृतिक सौन्दर्य का जमकर आनंद ले रहे हैं. पंजाब और दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना है कि, मसूरी आने के बाद अगर कैंपटी फॉल नहीं गए तो टूर अधूरा रहता है. ऐसे में कैंपटी फॉल का आनंद ही कुछ और है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.