देहरादूनः दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट का आगाज हो गया है. यह कार्यक्रम 9 से 12 मई तक चलेगा. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रीसतपाल महाराज ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड पवेलियन के अतिरिक्त भारतीय पर्यटन पवेलियन का भी उद्घाटन किया.
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के दुबई में चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (Arabian Travel Market 2022) में शामिल हुए. सतपाल महाराज ने उत्तराखंड पर्यटन के पवेलियन के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और इंडिया टूरिज्म पवेलियन का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में चारधाम के अलावा भी हैं बेहद खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट, कम खर्च में उठा सकते हैं बेहतरीन आनंद
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड साहसिक खेलों का खजाना है. ऐसे में उत्तराखंड साहसिक पर्यटन गतिविधियों का केंद्र बन रहा है. यहां रोमांच से भरपूर साहसिक पर्यटन की असीम संभावनाएं है. प्रदेश में साहसिक खेलों की संभावनाओं और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से हर साल उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
दुबई समेत दुनिया भर में बसने वाले भारतीय मूल के लोगों से अपील करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि एक बार उत्तराखंड अवश्य आएं. उत्तराखंड में हिमालय की सुंदर चोटियां, विश्व प्रसिद्ध चारधाम समेत गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल भी है. जहां आप पुण्य कमाने के साथ प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड का मानसरोवर है भराड़सर ताल, यहां प्रकृति ने बिखेरी है अनमोल छटा
इस अवसर पर अपर महानिदेशक केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय रूपिंदर बराड़, दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी, प्रमुख सचिव पर्यटन और प्रबंध निदेशक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल शिव शेखर शुक्ल, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, नैनीताल जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय समेत कई लोग शामिल रहे.