देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना पर तो काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन ब्लैक फंगस चिंता का विषय बना हुआ है. मंगलवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस के आठ नए मामले सामने आए है. वहीं ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई है.
आठ नए मामलों के साथ प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 465 हो गई है. जिसमें से 82 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 65 लोग स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है. प्रदेश के अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती ब्लैक फंगस के 465 मरीजों में से 217 बाहरी राज्यों के मरीज है. वहीं 82 मरीजों की मौत हुई है. उसमें से 33 केस बाहरी राज्यों है, जिनका इलाज उत्तराखंड में हो रहा था.
पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 171 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत
मंगलवार को भी उत्तराखंड के हॉस्पिटलों में ब्लैक फंगस के जो आठ नए मरीज भर्ती किए गए, उसमें से 5 अन्य राज्यों है. वहीं जिस एक मरीज की मौत हुई है, वो भी दूसरे राज्य का है.