ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है. दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट पर है. बीजेपी ने चार विधायकों को तलब किया है. अल्मोड़ा नगर पालिका आर्थिक संकट से जूझ रही है. गैरसैंण में नवजात और प्रसूता की मौत पर एनएसयूआई ने सीएम त्रिवेंद्र का पुतला फूंका. पढ़िए शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:00 PM IST

  1. अंबाला : राफेल एयरबेस को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला
    हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है. यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप प्राप्त की गई थी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
  2. दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस
    दिल्ली में एक एनकाउंटर के बाद पकड़े गए संदिग्ध ISIS आतंकी अब्दुल युसूफ ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली और यूपी में धमाके करने की साजिश रची जा रही थी. वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं के संपर्क में था. उसे वहीं से दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आतंकी से मिले सुराग पर पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. इन सबके बीच उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट हो गई है.
  3. उत्तराखंड बीजेपी ने चार विधायकों को किया तलब, 24 अगस्त को होगी 'पेशी'
    उत्तराखंड बीजेपी ने अलग-अलग मामलों में अपने चार विधायकों को नोटिस भेजा है. उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग मामलों में चर्चाओं में चल रहे भाजपा के 4 विधायकों को प्रदेश संगठन ने नोटिस भेजा है और सभी से जवाब तलब किया गया है.
  4. कोरोना इफेक्ट: 200 सालों में पहली बार सादगी से मनाया जाएगा ऐतिहासिक नंदा देवी मेला
    हिमालयी क्षेत्र में नंदा देवी का बहुत महत्व है. कहा जाता है कि नंदा देवी के सम्मान में यहां नगर बसाये गये. इतना ही नहीं उनके नाम पर नदियों और चोटियों का नामकरण हुआ है. पूरे कुमाऊं और गढ़वाल में नंदा देवी को अपनी ईष्ट, आराध्या बहन और बेटी के रूप में पूजा जाता है. वहीं, अल्मोड़ा की नंदा देवी के सम्मान में जगह जगह मेले आयोजित किये जाते हैं. ऐसे में हर साल भव्य रूप से लगने वाला नंदादेवी का ये मेला इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार बेहद सादगी के साथ मनाया जाएगा.
  5. भाजपा ने 4 जिलों के लिए लॉन्च की डिजिटल ई-बुक, कांग्रेस ने साधा निशाना
    कोरोना काल में भाजपा द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों को लेकर पार्टी ने आज एक डिजिटल ई-बुक को लॉन्च किया. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश के 4 जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार के लिए ई- बुक का लॉन्च की. वहीं, कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किये हैं.
  6. गर्भवती की मौत मामले में विस उपाध्यक्ष बोले- डेथ ऑडिट के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
    कोरोना जांच के नाम पर कई अस्पतालों में समय पर इलाज न मिलने के कारण गर्भवती महिला की मौत मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई है. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों के साथ मीटिंग की और इस मामले में डीजी हेल्थ से बात कर डेथ ऑडिट कराने की बात की है. वहीं, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मामले में सरकार और स्वास्थ्य महकमे को दोषी ठहराते हुए इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
  7. आर्थिक संकट से जूझ रही अल्मोड़ा पालिका, कर्मचारियों को वेतन देने के पड़े लाले
    बजट के अभाव और आय के स्रोत में कमी आने के कारण अल्मोड़ा नगर पालिका इन दिनों आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. आलम ये है कि पालिका के अंतर्गत सैकड़ों कर्मचारियों को बीते 2 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. वहीं, अब नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कर्मचारियों के वेतन की समस्या के लिए सरकार और शासन से गुहार लगाई है.
  8. मेरठ NCERT डुप्लीकेट बुक्स मामला: उत्तराखंड एसटीएफ सतर्क, यूपी से मांगी जानकारी
    यूपी एसटीएफ और मेरठ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मेरठ में एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें छापने का पर्दाफाश हुआ है. जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड, दिल्ली सहित आसपास के राज्यों को ये नकली किताबें सप्लाई हो रही थीं. इस आशंका के मद्देनजर उत्तराखंड STF छानबीन में जुट गई है.
  9. तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
    कांग्रेसियों ने थल के तहसीलदार पर अभ्रदता का आरोप लगाते हुए डीएम ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आपदा प्रभावितों के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ता तहसीलदार के पास गए थे लेकिन, तहसीलदार ने समस्या सुनने के बजाय उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं विरोध जताने पर लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
  10. गैरसैंण में नवजात और प्रसूता की मौत पर NSUI में आक्रोश , फूंका CM का पुतला
    गैरसैंण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर आज नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार को बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं का जिम्मेदार बताते हुए जमकर नारेबाजी की.

  1. अंबाला : राफेल एयरबेस को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला
    हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है. यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप प्राप्त की गई थी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
  2. दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस
    दिल्ली में एक एनकाउंटर के बाद पकड़े गए संदिग्ध ISIS आतंकी अब्दुल युसूफ ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली और यूपी में धमाके करने की साजिश रची जा रही थी. वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं के संपर्क में था. उसे वहीं से दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आतंकी से मिले सुराग पर पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. इन सबके बीच उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट हो गई है.
  3. उत्तराखंड बीजेपी ने चार विधायकों को किया तलब, 24 अगस्त को होगी 'पेशी'
    उत्तराखंड बीजेपी ने अलग-अलग मामलों में अपने चार विधायकों को नोटिस भेजा है. उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग मामलों में चर्चाओं में चल रहे भाजपा के 4 विधायकों को प्रदेश संगठन ने नोटिस भेजा है और सभी से जवाब तलब किया गया है.
  4. कोरोना इफेक्ट: 200 सालों में पहली बार सादगी से मनाया जाएगा ऐतिहासिक नंदा देवी मेला
    हिमालयी क्षेत्र में नंदा देवी का बहुत महत्व है. कहा जाता है कि नंदा देवी के सम्मान में यहां नगर बसाये गये. इतना ही नहीं उनके नाम पर नदियों और चोटियों का नामकरण हुआ है. पूरे कुमाऊं और गढ़वाल में नंदा देवी को अपनी ईष्ट, आराध्या बहन और बेटी के रूप में पूजा जाता है. वहीं, अल्मोड़ा की नंदा देवी के सम्मान में जगह जगह मेले आयोजित किये जाते हैं. ऐसे में हर साल भव्य रूप से लगने वाला नंदादेवी का ये मेला इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार बेहद सादगी के साथ मनाया जाएगा.
  5. भाजपा ने 4 जिलों के लिए लॉन्च की डिजिटल ई-बुक, कांग्रेस ने साधा निशाना
    कोरोना काल में भाजपा द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों को लेकर पार्टी ने आज एक डिजिटल ई-बुक को लॉन्च किया. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश के 4 जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार के लिए ई- बुक का लॉन्च की. वहीं, कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किये हैं.
  6. गर्भवती की मौत मामले में विस उपाध्यक्ष बोले- डेथ ऑडिट के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
    कोरोना जांच के नाम पर कई अस्पतालों में समय पर इलाज न मिलने के कारण गर्भवती महिला की मौत मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई है. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों के साथ मीटिंग की और इस मामले में डीजी हेल्थ से बात कर डेथ ऑडिट कराने की बात की है. वहीं, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मामले में सरकार और स्वास्थ्य महकमे को दोषी ठहराते हुए इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
  7. आर्थिक संकट से जूझ रही अल्मोड़ा पालिका, कर्मचारियों को वेतन देने के पड़े लाले
    बजट के अभाव और आय के स्रोत में कमी आने के कारण अल्मोड़ा नगर पालिका इन दिनों आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. आलम ये है कि पालिका के अंतर्गत सैकड़ों कर्मचारियों को बीते 2 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. वहीं, अब नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कर्मचारियों के वेतन की समस्या के लिए सरकार और शासन से गुहार लगाई है.
  8. मेरठ NCERT डुप्लीकेट बुक्स मामला: उत्तराखंड एसटीएफ सतर्क, यूपी से मांगी जानकारी
    यूपी एसटीएफ और मेरठ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मेरठ में एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें छापने का पर्दाफाश हुआ है. जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड, दिल्ली सहित आसपास के राज्यों को ये नकली किताबें सप्लाई हो रही थीं. इस आशंका के मद्देनजर उत्तराखंड STF छानबीन में जुट गई है.
  9. तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
    कांग्रेसियों ने थल के तहसीलदार पर अभ्रदता का आरोप लगाते हुए डीएम ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आपदा प्रभावितों के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ता तहसीलदार के पास गए थे लेकिन, तहसीलदार ने समस्या सुनने के बजाय उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं विरोध जताने पर लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
  10. गैरसैंण में नवजात और प्रसूता की मौत पर NSUI में आक्रोश , फूंका CM का पुतला
    गैरसैंण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर आज नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार को बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं का जिम्मेदार बताते हुए जमकर नारेबाजी की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.