- पंच बदरी प्रसादम पर फंसा पेंच, प्रसाद नाम से ऑनलाइन बेचने पर मनाही
पंच बदरी प्रसादम को ऑनलाइन बेचने की खबर का देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने संज्ञान लिया और ऑनलाइन प्रसाद कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने अधिकारियों को पंच बदरी प्रसाद को प्रसाद के नाम पर नहीं बेचने को कहा है.
- हल्द्वानी: लालकुआं में लगेगा हाईटेक दुग्ध प्लांट, एक लाख लीटर होगी क्षमता
धन सिंह रावत ने कहा कि आंचल डेयरी लालकुआं का प्लांट काफी पुराना हो चुका है. अब केंद्र सरकार की मदद से जल्द यहां पर एक लाख लीटर क्षमता का हाईटेक प्लांट लगाने का काम शुरू होगा. जिसके लिए डीपीआर तैयार हो चुका है. बजट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.
- नई शिक्षा नीति को लेकर उत्तराखंड सरकार और शिक्षाविद् उत्साहित, वंचितों को मिलेगा लाभ
34 साल बाद देश में एक नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है. इससे पहले 1986 में शिक्षा नीति लागू की गई थी और 1992 में इस नीति में कुछ संशोधन किए गए थे. नई शिक्षा नीति में स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नई शिक्षा नीति को लेकर उत्तराखंड सरकार और शिक्षाविद् खासे उत्साहित नजर आ रही है.
- देहरादून: प्रदेश में 763 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 763 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के 512 पदों के लिए डॉक्टर मिल पाना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि किसी श्रेणी के उम्मीदवार से इन पदों को नहीं भरा जा सकता है. यही कारण है कि आरक्षण श्रेणी के पदों का बैकलॉग भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि ये पद वर्टिकल रिजर्वेशन के तहत आते हैं.
- प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगी कोविड-19 टेस्टिंग प्रक्रिया, बढ़ाई गई लैबों की संख्या
देश में एक तरफ अनलॉक का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बात देश के साथ ही प्रदेश की करें तो पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे के सामने सबसे बड़ी चुनौती अनलॉक के बीच कोविड-19 की जांच में तेजी लाने की है.
- नेपाल के अधिकारी ने फिर से भारतीय क्षेत्रों पर जताया दावा, कहा- नेपाल के नागरिक कर सकते हैं आवाजाही
धारचूला के एसडीएम अनिल शुक्ला ने नेपाल से अवैध घुसपैठ की आशंका जताई है. उन्होंने इस बारे में नेपाल के दार्चुला जिले के जिला प्रमुख को भी पत्र लिखा है. पत्र में साफ कहा गया है कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने की नीयत से कुछ नेपाली संगठन कालापानी, लिम्पियाधूरा और लिपुलेख में घुसपैठ कर सकते हैं. मगर इस पर नेपाल की ओर से जो जवाब आया वो चौंकाने वाला है. दार्चुला के सहायक जिला प्रमुख की ओर से भेजे गये पक्ष में कहा गया है कि ये तीनों क्षेत्र 1816 की सुगौली संधि के अनुसार नेपाल के हैं. नेपाल के लोग इन इलाकों में सामान्य रूप से कभी भी आवाजाही कर सकते हैं.
- पिथौरागढ़: लिपुलेख बॉर्डर के पास चीन ने तैनात किए सैनिक, भारत ने भी बढ़ाई सुरक्षा
लद्दाख के बाद अब चीनी सेना ने लिपुलेख बार्डर पर मोर्चा खोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार चीन ने लिपुलेख बॉर्डर के पास पीएलए की एक बटालियन तैनात कर दी हैं. जिसमें करीब एक हजार सैनिक हैं. वहीं, भारत ने भी चीनी सैनिकों के बराबर ही अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है.
- चमोली: टंगड़ी गांव के नजदीक खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन जवान घायल
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पाखी और टंगड़ी गांव के बीच काली मंदिर से पास सेना का वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में सेना के तीन जवान घायल हो गए. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन के साथ चल रहे अन्य सेना के वाहनों से जवानों ने खाई में उतरकर घायल जवानों का रेस्क्यू कर सेना अस्पताल जोशीमठ पहुंचाया. जहां घायल सेना के जवानों का डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है.
- कोरोना के कारण टूटी सालों पुरानी परंपरा, देवीधुरा में रक्षाबंधन के दिन नहीं खेली जाएगी बग्वाल
पूरे विश्व में प्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा की बग्वाल इस बार नहीं खेली जाएगी. कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया है. अब तक के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मां बाराही धाम में बग्वाल का आयोजन नहीं किया जाएगा.
- केदारनाथ में रक्षाबंधन से पहले मध्यरात्रि में लगेगा अन्नकूट मेला, तैयारियां हुई पूरी
विश्र्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मध्य रात्रि से शुरू होने वाला अन्नकूट मेले को लेकर देवास्थानम बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस मौके पर केदारनाथ स्थित स्वयं-भू लिंग का श्रृंगार करने के साथ ही नए अनाज का भोग लगाया जाता है. जिसे भक्तजनों को दर्शन के बाद बाबा भोले के आशीर्वाद के तौर पर दिया जाता है. वहीं, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत कई स्थानों पर भी इसी परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने चमोली जिला प्रशासन को पंच बदरी प्रसाद को ऑनलाइन 'प्रसाद' के तौर पर बेचने से मना किया है. वहीं, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि नई शिक्षा नीति देश की संस्कृति और मातृभाषा को आगे बढ़ाने वाली है. साथ ही गरीब छात्रों के साथ अंग्रेजी की प्रतिस्पर्धा को भी इस नीति ने खत्म किया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- पंच बदरी प्रसादम पर फंसा पेंच, प्रसाद नाम से ऑनलाइन बेचने पर मनाही
पंच बदरी प्रसादम को ऑनलाइन बेचने की खबर का देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने संज्ञान लिया और ऑनलाइन प्रसाद कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने अधिकारियों को पंच बदरी प्रसाद को प्रसाद के नाम पर नहीं बेचने को कहा है.
- हल्द्वानी: लालकुआं में लगेगा हाईटेक दुग्ध प्लांट, एक लाख लीटर होगी क्षमता
धन सिंह रावत ने कहा कि आंचल डेयरी लालकुआं का प्लांट काफी पुराना हो चुका है. अब केंद्र सरकार की मदद से जल्द यहां पर एक लाख लीटर क्षमता का हाईटेक प्लांट लगाने का काम शुरू होगा. जिसके लिए डीपीआर तैयार हो चुका है. बजट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.
- नई शिक्षा नीति को लेकर उत्तराखंड सरकार और शिक्षाविद् उत्साहित, वंचितों को मिलेगा लाभ
34 साल बाद देश में एक नई शिक्षा नीति लागू होने जा रही है. इससे पहले 1986 में शिक्षा नीति लागू की गई थी और 1992 में इस नीति में कुछ संशोधन किए गए थे. नई शिक्षा नीति में स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नई शिक्षा नीति को लेकर उत्तराखंड सरकार और शिक्षाविद् खासे उत्साहित नजर आ रही है.
- देहरादून: प्रदेश में 763 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 763 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के 512 पदों के लिए डॉक्टर मिल पाना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि किसी श्रेणी के उम्मीदवार से इन पदों को नहीं भरा जा सकता है. यही कारण है कि आरक्षण श्रेणी के पदों का बैकलॉग भी बढ़ता जा रहा है, क्योंकि ये पद वर्टिकल रिजर्वेशन के तहत आते हैं.
- प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगी कोविड-19 टेस्टिंग प्रक्रिया, बढ़ाई गई लैबों की संख्या
देश में एक तरफ अनलॉक का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बात देश के साथ ही प्रदेश की करें तो पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे के सामने सबसे बड़ी चुनौती अनलॉक के बीच कोविड-19 की जांच में तेजी लाने की है.
- नेपाल के अधिकारी ने फिर से भारतीय क्षेत्रों पर जताया दावा, कहा- नेपाल के नागरिक कर सकते हैं आवाजाही
धारचूला के एसडीएम अनिल शुक्ला ने नेपाल से अवैध घुसपैठ की आशंका जताई है. उन्होंने इस बारे में नेपाल के दार्चुला जिले के जिला प्रमुख को भी पत्र लिखा है. पत्र में साफ कहा गया है कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने की नीयत से कुछ नेपाली संगठन कालापानी, लिम्पियाधूरा और लिपुलेख में घुसपैठ कर सकते हैं. मगर इस पर नेपाल की ओर से जो जवाब आया वो चौंकाने वाला है. दार्चुला के सहायक जिला प्रमुख की ओर से भेजे गये पक्ष में कहा गया है कि ये तीनों क्षेत्र 1816 की सुगौली संधि के अनुसार नेपाल के हैं. नेपाल के लोग इन इलाकों में सामान्य रूप से कभी भी आवाजाही कर सकते हैं.
- पिथौरागढ़: लिपुलेख बॉर्डर के पास चीन ने तैनात किए सैनिक, भारत ने भी बढ़ाई सुरक्षा
लद्दाख के बाद अब चीनी सेना ने लिपुलेख बार्डर पर मोर्चा खोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार चीन ने लिपुलेख बॉर्डर के पास पीएलए की एक बटालियन तैनात कर दी हैं. जिसमें करीब एक हजार सैनिक हैं. वहीं, भारत ने भी चीनी सैनिकों के बराबर ही अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है.
- चमोली: टंगड़ी गांव के नजदीक खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन जवान घायल
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पाखी और टंगड़ी गांव के बीच काली मंदिर से पास सेना का वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में सेना के तीन जवान घायल हो गए. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन के साथ चल रहे अन्य सेना के वाहनों से जवानों ने खाई में उतरकर घायल जवानों का रेस्क्यू कर सेना अस्पताल जोशीमठ पहुंचाया. जहां घायल सेना के जवानों का डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है.
- कोरोना के कारण टूटी सालों पुरानी परंपरा, देवीधुरा में रक्षाबंधन के दिन नहीं खेली जाएगी बग्वाल
पूरे विश्व में प्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा की बग्वाल इस बार नहीं खेली जाएगी. कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया है. अब तक के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मां बाराही धाम में बग्वाल का आयोजन नहीं किया जाएगा.
- केदारनाथ में रक्षाबंधन से पहले मध्यरात्रि में लगेगा अन्नकूट मेला, तैयारियां हुई पूरी
विश्र्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मध्य रात्रि से शुरू होने वाला अन्नकूट मेले को लेकर देवास्थानम बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस मौके पर केदारनाथ स्थित स्वयं-भू लिंग का श्रृंगार करने के साथ ही नए अनाज का भोग लगाया जाता है. जिसे भक्तजनों को दर्शन के बाद बाबा भोले के आशीर्वाद के तौर पर दिया जाता है. वहीं, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत कई स्थानों पर भी इसी परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है.