- CM त्रिवेंद्र ने की ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली की शुरुआत, लोगों को मिलेगी कार्यालयों में भागदौड़ से मुक्ति
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून में ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन और डीएम देहरादून मौजूद रहे. इस नई प्रणाली से कलेक्ट्रेट में लोगों की बेवहजह भागदौड़ कम होगी और व्यवस्थाएं पारदर्शी होंगी.
- उत्तराखंड सरकार पतंजलि को भेजेगी नोटिस, कहा- आयुष सुरक्षा किट जैसी है 'कोरोनिल'
बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा का दावा करते हुए कोरोनिल नाम की दवाई का ऐलान किया है. हालांकि, अभी आयुष मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी है और पूरी जानकारी मांगी है. उत्तराखंड राज्य औषधि अनुभाग द्वारा पतंजलि को अब कई मामलों पर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है.
- 'कोरोनिल' पर बाबा रामदेव से जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार, इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस
योगगुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने कोरोना की दवाई बनाने का दावा किया और कोरोनिल को लॉन्च कर दिया. हालांकि, अभी आयुष मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी है और पूरी जानकारी मांगी है. एक तरफ बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी ने कोरोना वायरस के लिए कोरोनिल दवा बनाने का दावा किया है, वहीं दूसरी तरफ इन दावों को झुठलाने वाले कई नए दस्तावेज सामने आए हैं.
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2568 पहुंची, अब तक 35 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 33 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,568 पहुंच चुका है. जबकि, 1653 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
- काशीपुर में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, सभी मरीज प्रवासी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. काशीपुर में भी आज एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी मरीज प्रवासी हैं.
- मंत्री रेखा आर्य ने पशु औषधि भंडार के गोदाम में की छापेमारी, घंटों तक खंगाला रजिस्टर
महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने पशु औषधि भंडार के गोदाम में छापेमारी की. बता दें कि, हरिद्वार की शिवमूर्ति गली में जिले के जानवरों की दवाइयों का गोदाम है. गोदाम के बारे में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मंत्री रेखा आर्य ने छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौराान उन्होंने कई घंटों तक दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर को खंगाला और अनियमितत्ता पाए जाने पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार भी लगाई.
- चमोली: शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात चमोली जिले के शहीद सैनिक सुरेंद्र सिंह नेगी का अंतिम संस्कार बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट नंदप्रयाग में किया गया. शहीद के बड़े भाई सुलभ सिंह नेगी ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी. शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम उनके पैतृक गांव सुनाली पहुंचा था. जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
- चीन मुद्दे पर बोले सांसद टम्टा- देंगे मुंहतोड़ जवाब, राहुल गांधी को बताया देश की समस्या
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अजय टम्टा ने भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन हमारे देश की सीमाओं और सैनिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को देश की समस्या बताया है.
- सितंबर में शुरू होगा तिलोथ पुल का निर्माण, गंगोत्री विधायक ने गिनाईं तीन साल की उपलब्धियां
बुधवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सड़क और पुल किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए उसकी लाइफ लाइन होती है. इसलिए उन्होंने अपने कार्यकाल में हर गांव को सड़क से जोड़ने का संकल्प लिया. विधायक ने बताया कि पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 9 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है. अभी 24 सड़कें निर्माणाधीन हैं. 3 सड़कों की मंजूरी वन भूमि हस्तांतरण के लिए भारत सरकार के पास गई हैं.
- हाई कोर्ट ने चार्जशीट पेश करने के दिए आदेश, शांतिकुंज प्रमुख की बढ़ी मुश्किलें
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को लेकर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए हरिद्वार एसएसपी को मामले की जांच पूरी कर चार्टशीट 3 माह के भीतर पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं, आरोपी पर कार्रवाई करने की याचिकाकर्ता अधिवक्ता विवेक शुक्ला की याचिका को हाई कोर्ट ने निस्तारित कर दिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - पिथौरागढ़ पुल
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली की शुरुआत की है. उत्तराखंड सरकार कोरोनिल को लेकर पतंजलि को नोटिस भेजेगी. मंत्री रेखा आर्य ने पशु औषधि भंडार के गोदाम में छापेमारी की है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
![उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM top ten](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7750729-thumbnail-3x2-top.jpg?imwidth=3840)
top ten
- CM त्रिवेंद्र ने की ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली की शुरुआत, लोगों को मिलेगी कार्यालयों में भागदौड़ से मुक्ति
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून में ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन और डीएम देहरादून मौजूद रहे. इस नई प्रणाली से कलेक्ट्रेट में लोगों की बेवहजह भागदौड़ कम होगी और व्यवस्थाएं पारदर्शी होंगी.
- उत्तराखंड सरकार पतंजलि को भेजेगी नोटिस, कहा- आयुष सुरक्षा किट जैसी है 'कोरोनिल'
बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा का दावा करते हुए कोरोनिल नाम की दवाई का ऐलान किया है. हालांकि, अभी आयुष मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी है और पूरी जानकारी मांगी है. उत्तराखंड राज्य औषधि अनुभाग द्वारा पतंजलि को अब कई मामलों पर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है.
- 'कोरोनिल' पर बाबा रामदेव से जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार, इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस
योगगुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने कोरोना की दवाई बनाने का दावा किया और कोरोनिल को लॉन्च कर दिया. हालांकि, अभी आयुष मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी है और पूरी जानकारी मांगी है. एक तरफ बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी ने कोरोना वायरस के लिए कोरोनिल दवा बनाने का दावा किया है, वहीं दूसरी तरफ इन दावों को झुठलाने वाले कई नए दस्तावेज सामने आए हैं.
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2568 पहुंची, अब तक 35 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 33 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,568 पहुंच चुका है. जबकि, 1653 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
- काशीपुर में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, सभी मरीज प्रवासी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. काशीपुर में भी आज एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी मरीज प्रवासी हैं.
- मंत्री रेखा आर्य ने पशु औषधि भंडार के गोदाम में की छापेमारी, घंटों तक खंगाला रजिस्टर
महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने पशु औषधि भंडार के गोदाम में छापेमारी की. बता दें कि, हरिद्वार की शिवमूर्ति गली में जिले के जानवरों की दवाइयों का गोदाम है. गोदाम के बारे में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मंत्री रेखा आर्य ने छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी के दौराान उन्होंने कई घंटों तक दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर को खंगाला और अनियमितत्ता पाए जाने पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार भी लगाई.
- चमोली: शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात चमोली जिले के शहीद सैनिक सुरेंद्र सिंह नेगी का अंतिम संस्कार बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट नंदप्रयाग में किया गया. शहीद के बड़े भाई सुलभ सिंह नेगी ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी. शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम उनके पैतृक गांव सुनाली पहुंचा था. जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
- चीन मुद्दे पर बोले सांसद टम्टा- देंगे मुंहतोड़ जवाब, राहुल गांधी को बताया देश की समस्या
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अजय टम्टा ने भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन हमारे देश की सीमाओं और सैनिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को देश की समस्या बताया है.
- सितंबर में शुरू होगा तिलोथ पुल का निर्माण, गंगोत्री विधायक ने गिनाईं तीन साल की उपलब्धियां
बुधवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सड़क और पुल किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए उसकी लाइफ लाइन होती है. इसलिए उन्होंने अपने कार्यकाल में हर गांव को सड़क से जोड़ने का संकल्प लिया. विधायक ने बताया कि पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 9 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है. अभी 24 सड़कें निर्माणाधीन हैं. 3 सड़कों की मंजूरी वन भूमि हस्तांतरण के लिए भारत सरकार के पास गई हैं.
- हाई कोर्ट ने चार्जशीट पेश करने के दिए आदेश, शांतिकुंज प्रमुख की बढ़ी मुश्किलें
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को लेकर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए हरिद्वार एसएसपी को मामले की जांच पूरी कर चार्टशीट 3 माह के भीतर पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं, आरोपी पर कार्रवाई करने की याचिकाकर्ता अधिवक्ता विवेक शुक्ला की याचिका को हाई कोर्ट ने निस्तारित कर दिया है.