ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:12 PM IST

इन दिनों उत्तराखंड में डेरा जमाए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून में एक एजुकेशन कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है. स्कूटी सवार भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत. भगवानपुर क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया गया. सरकारी स्कूलों में नहीं होंगी गृह परीक्षाएं. रेलवे ने ऋषिकेश में मीडिया की वीआईपी मूवमेंट के दौरान स्टेशन कैंपस में एंट्री से तौबा कर ली है.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- एजुकेशन कॉन्क्लेव का हिस्सा बने सिसोदिया, बताया- उत्तराखंड में शिक्षा पर कैसा होना चाहिए काम

इन दिनों उत्तराखंड में डेरा जमाए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून में एक एजुकेशन कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देश की शिक्षा नीति को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही ये भी बताया कि उत्तराखंड में शिक्षा कैसी होनी चाहिए

2- उत्तराखंड: शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

आगामी 21 दिसंबर से उत्तराखंड विधानसभा की तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आयोजित होने जा रहा है. लेकिन कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है. इसी को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को गांधी पार्क के सामने सरकार की चेतना जगाने के लिए एक रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया.

3- स्कूटी सवार भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

स्कूटी सवार भाई-बहन को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भाई-बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की है. हादसा दूधिया मंदिर के पास एनएच-74 पर हुआ.

4- अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा, ध्वस्त किये अवैध निर्माण

भगवानपुर क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की दोनो टीमें मौजूद रही. प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

5- कोरोना इफेक्ट: सरकारी स्कूलों में नहीं होंगी गृह परीक्षाएं, प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा में छूट

कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में नवीं और ग्यारहवीं की गृह परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है. ऐसे में नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लॉस में प्रमोट कर दिया जाएगा. हालांकि, निजी स्कूलों को गृह परीक्षाएं कराने की छूट होगी.

6- ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर मीडिया की एंट्री बैन

रेलवे ने ऋषिकेश में मीडिया की वीआईपी मूवमेंट के दौरान स्टेशन कैंपस में एंट्री से तौबा कर ली है. वीआईपी के आने पर प्रभारी निरीक्षक से मीडिया कर्मियों को प्रवेश न देने के लिए कहा गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, अन्य व्यक्तियों के आने पर भी रेलवे प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है.

7- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कचहरी रोड स्थित शहीद स्मारक में पहुंचकर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दिल्ली मनीष सिसोदिया आज हरिद्वार से देहरादून पहुंचे, जहां जगह-जगह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया का भव्य स्वागत किया.

8- कुंभ मेले में आंचल डेयरी लगाएगा अपने 12 मिल्क बूथ

15 फरवरी से 15 अप्रैल तक हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मिल्क बूथ के माध्यम से दूध, दही के साथ इस बार आंचल ब्रांड के रसगुल्ले, गुलाब जामुन, छेना खीर, राजभोग, चमचम, चॉकलेट और बाल मिठाई भी उपलब्ध होगी. आंचल डेरी पूरे मेला क्षेत्र में 12 मिल्क बूथ पार्लर खोलने जा रहा है, जिससे कि श्रद्धालुओं को दूध, दही के साथ-साथ आंचल की मिठाइयां उपलब्ध हो सके और आंचल ब्रांड की पहचान भी हो सके.

9- रामनगर: दो रिजॉर्टों को साइलेंस जोन में डीजे बजाने पर भेजा गया नोटिस

कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए ढिकुली गांव में सैकड़ों रिजॉर्ट हैं. कई रिजॉर्ट स्वामी तो नियमों का पालन करते हैं, पर कई नियमों को ताक पर रखते हैं. ऐसे ही दो मामले बीते दिनों प्रकाश में आए हैं, जहां वन विभाग की टीमें गश्त पर थीं. गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने रात 11:00 बजे खुले में तेज आवाज के साथ डीजे बजता देखा. वन विभाग की टीम ने डीजे बंद करवाने के साथ ही रिजॉर्ट मालिकों को इस संबंध में नोटिस भेजा है.

10- देवप्रयाग में भी होगा कुंभ का पहला स्नान, मेला प्रशासन ने दी अनुमति

षड्दर्शन साधु समाज के आग्रह पर कुंभ मेला प्रशासन ने आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर देवप्रयाग संगम में स्न्नान की अनुमति दे दी है. इसको लेकर साधु-संतों सहित स्थानीय, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने खुशी जाहिर की है. संतों के स्नान को लेकर यहां स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

1- एजुकेशन कॉन्क्लेव का हिस्सा बने सिसोदिया, बताया- उत्तराखंड में शिक्षा पर कैसा होना चाहिए काम

इन दिनों उत्तराखंड में डेरा जमाए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून में एक एजुकेशन कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देश की शिक्षा नीति को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही ये भी बताया कि उत्तराखंड में शिक्षा कैसी होनी चाहिए

2- उत्तराखंड: शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

आगामी 21 दिसंबर से उत्तराखंड विधानसभा की तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र आयोजित होने जा रहा है. लेकिन कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है. इसी को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को गांधी पार्क के सामने सरकार की चेतना जगाने के लिए एक रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया.

3- स्कूटी सवार भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

स्कूटी सवार भाई-बहन को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. राहगीरों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भाई-बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की है. हादसा दूधिया मंदिर के पास एनएच-74 पर हुआ.

4- अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा, ध्वस्त किये अवैध निर्माण

भगवानपुर क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की दोनो टीमें मौजूद रही. प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

5- कोरोना इफेक्ट: सरकारी स्कूलों में नहीं होंगी गृह परीक्षाएं, प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा में छूट

कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने वर्तमान शैक्षिक सत्र में नवीं और ग्यारहवीं की गृह परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला लिया है. ऐसे में नवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लॉस में प्रमोट कर दिया जाएगा. हालांकि, निजी स्कूलों को गृह परीक्षाएं कराने की छूट होगी.

6- ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर मीडिया की एंट्री बैन

रेलवे ने ऋषिकेश में मीडिया की वीआईपी मूवमेंट के दौरान स्टेशन कैंपस में एंट्री से तौबा कर ली है. वीआईपी के आने पर प्रभारी निरीक्षक से मीडिया कर्मियों को प्रवेश न देने के लिए कहा गया है. सिर्फ इतना ही नहीं, अन्य व्यक्तियों के आने पर भी रेलवे प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है.

7- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कचहरी रोड स्थित शहीद स्मारक में पहुंचकर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दिल्ली मनीष सिसोदिया आज हरिद्वार से देहरादून पहुंचे, जहां जगह-जगह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया का भव्य स्वागत किया.

8- कुंभ मेले में आंचल डेयरी लगाएगा अपने 12 मिल्क बूथ

15 फरवरी से 15 अप्रैल तक हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मिल्क बूथ के माध्यम से दूध, दही के साथ इस बार आंचल ब्रांड के रसगुल्ले, गुलाब जामुन, छेना खीर, राजभोग, चमचम, चॉकलेट और बाल मिठाई भी उपलब्ध होगी. आंचल डेरी पूरे मेला क्षेत्र में 12 मिल्क बूथ पार्लर खोलने जा रहा है, जिससे कि श्रद्धालुओं को दूध, दही के साथ-साथ आंचल की मिठाइयां उपलब्ध हो सके और आंचल ब्रांड की पहचान भी हो सके.

9- रामनगर: दो रिजॉर्टों को साइलेंस जोन में डीजे बजाने पर भेजा गया नोटिस

कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए ढिकुली गांव में सैकड़ों रिजॉर्ट हैं. कई रिजॉर्ट स्वामी तो नियमों का पालन करते हैं, पर कई नियमों को ताक पर रखते हैं. ऐसे ही दो मामले बीते दिनों प्रकाश में आए हैं, जहां वन विभाग की टीमें गश्त पर थीं. गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने रात 11:00 बजे खुले में तेज आवाज के साथ डीजे बजता देखा. वन विभाग की टीम ने डीजे बंद करवाने के साथ ही रिजॉर्ट मालिकों को इस संबंध में नोटिस भेजा है.

10- देवप्रयाग में भी होगा कुंभ का पहला स्नान, मेला प्रशासन ने दी अनुमति

षड्दर्शन साधु समाज के आग्रह पर कुंभ मेला प्रशासन ने आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर देवप्रयाग संगम में स्न्नान की अनुमति दे दी है. इसको लेकर साधु-संतों सहित स्थानीय, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने खुशी जाहिर की है. संतों के स्नान को लेकर यहां स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.