ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव. पद्मश्री सुंदरलाल बहुगुणा का किसान आंदोलन को समर्थन. बीजेपी MLA फर्त्याल ने फिर दिखाये तल्ख तेवर. नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देशों पर नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रदेश में राज्य सरकार के अंब्रेला एक्ट को लेकर लगातार सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:00 PM IST

1- उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं. अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं'

2- पद्मश्री सुंदरलाल बहुगुणा का किसान आंदोलन को समर्थन, जारी किया वीडियो संदेश

पद्मश्री सम्मान से सम्मानित उत्तराखंड के मशहूर पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वे उत्तराखंड में चिपको आंदोलन के प्रणेता भी रहे हैं. इस संबंध में सुंदरलाल बहुगुणा ने वीडियो भी जारी किया है.

3- बीजेपी MLA फर्त्याल ने फिर दिखाये तल्ख तेवर, अपनी ही सरकार को कटघरे में किया खड़ा

लोहाघाट से बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पिछले लंबे समय से लगातार टनकपुर-जौलजीबी सड़क को लेकर चर्चाओं में है. विधायक फर्त्याल ने सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं का मामला प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उठाया गया है. जिसके बाद सरकार की भी कई बार किरकिरी हो चुकी है. उन्होंने फिर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि, इस बार फिर उन्होंने उसी ठेकेदार पर एक और आरोप लगाया है.

4- अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा था अभियान, अचानक बिल्डिंग में नजर आया नर कंकाल

हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देशों पर नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इस दौरान नगर में गिरासू भवनों को भी गिराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद टीम राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर एक मस्जिद के सामने खाली बिल्डिंग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी. इस दौरान टीम को बिल्डिंग में नर कंकाल नजर आया. जिससे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

5- महाविद्यालयों के शिक्षकों का अंब्रेला एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

प्रदेश में राज्य सरकार के अंब्रेला एक्ट को लेकर लगातार सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही अंब्रेला एक्ट को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

6- अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, वाहनों को किया सीज

प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस और तहसील प्रशासन को चकमा देकर खनन माफिया खनन को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते के अंदर एक जेसीबी, दो डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है.

7- 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार, पाक से जुड़े हैं तार

एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने तमिलनाडु के तिरुवेनवेली से देशभर में 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर क्रिमिनलों पर तमिलनाडु, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि प्रदेशों के पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक के कुल 14 बैंक खातों से धोखाधड़ी कर करोड़ों की धनराशि डकारने का आरोप है. आरोपियों के तार पाकिस्तान से मिले हैं. ये पाकिस्तान के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करते थे.

8- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

पीलीभीत रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी हुए बुरी तरह घायल हो गए. सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पति की मृत्यु हो गई. वहीं, पत्नी को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ लिया है.

9- उत्तराखंड पुलिसकर्मियों की जीवन रक्षा निधि में बदलाव, जानिए फायदे

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड पुलिस जीवन रक्षक निधि की नियमावली की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत देते कई बड़े बदलाव किए हैं.

10- विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों को किया सम्मानित

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर ललित आर्य इंटर कॉलेज में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे उनका उत्थान हो सके.

1- उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और symptoms भी नहीं हैं. अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा सभी से अनुरोध है, कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं'

2- पद्मश्री सुंदरलाल बहुगुणा का किसान आंदोलन को समर्थन, जारी किया वीडियो संदेश

पद्मश्री सम्मान से सम्मानित उत्तराखंड के मशहूर पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वे उत्तराखंड में चिपको आंदोलन के प्रणेता भी रहे हैं. इस संबंध में सुंदरलाल बहुगुणा ने वीडियो भी जारी किया है.

3- बीजेपी MLA फर्त्याल ने फिर दिखाये तल्ख तेवर, अपनी ही सरकार को कटघरे में किया खड़ा

लोहाघाट से बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पिछले लंबे समय से लगातार टनकपुर-जौलजीबी सड़क को लेकर चर्चाओं में है. विधायक फर्त्याल ने सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं का मामला प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उठाया गया है. जिसके बाद सरकार की भी कई बार किरकिरी हो चुकी है. उन्होंने फिर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि, इस बार फिर उन्होंने उसी ठेकेदार पर एक और आरोप लगाया है.

4- अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा था अभियान, अचानक बिल्डिंग में नजर आया नर कंकाल

हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देशों पर नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इस दौरान नगर में गिरासू भवनों को भी गिराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद टीम राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर एक मस्जिद के सामने खाली बिल्डिंग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी. इस दौरान टीम को बिल्डिंग में नर कंकाल नजर आया. जिससे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

5- महाविद्यालयों के शिक्षकों का अंब्रेला एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

प्रदेश में राज्य सरकार के अंब्रेला एक्ट को लेकर लगातार सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही अंब्रेला एक्ट को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

6- अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, वाहनों को किया सीज

प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस और तहसील प्रशासन को चकमा देकर खनन माफिया खनन को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते के अंदर एक जेसीबी, दो डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है.

7- 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार, पाक से जुड़े हैं तार

एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने तमिलनाडु के तिरुवेनवेली से देशभर में 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर क्रिमिनलों पर तमिलनाडु, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि प्रदेशों के पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक के कुल 14 बैंक खातों से धोखाधड़ी कर करोड़ों की धनराशि डकारने का आरोप है. आरोपियों के तार पाकिस्तान से मिले हैं. ये पाकिस्तान के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करते थे.

8- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

पीलीभीत रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी हुए बुरी तरह घायल हो गए. सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पति की मृत्यु हो गई. वहीं, पत्नी को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ लिया है.

9- उत्तराखंड पुलिसकर्मियों की जीवन रक्षा निधि में बदलाव, जानिए फायदे

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड पुलिस जीवन रक्षक निधि की नियमावली की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत देते कई बड़े बदलाव किए हैं.

10- विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों को किया सम्मानित

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर ललित आर्य इंटर कॉलेज में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजहर नईम नवाब ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे उनका उत्थान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.