ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

8 साल से इंसाफ का इंतजार कर रहे उत्तराखंड की 'निर्भया' के घरवाले, हरियाणा में हुई थी दरिंदगी. किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने हरकी पैड़ी घाट में मां गंगा की पूजा अर्चना की. झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में नवंबर में हुई दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहाड़ की विभिन्न संस्कृतियों का एक ऐसा अद्भुत संगम है जो शायद ही विश्व में कहीं देखने को मिले. कृषि कानून को लेकर किसानों का हल्लाबोल जारी है, उधर, भाजपा शासित राज्य प्रदेशों में कृषि कानून को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 5:00 PM IST

1- 8 साल से इंसाफ का इंतजार कर रहे उत्तराखंड की 'निर्भया' के घरवाले, हरियाणा में हुई थी दरिंदगी

निर्भया के चारों दोषियों को फांसी हो चुकी है, लेकिन दिल्ली में रहने वाली उत्तराखंड की 'निर्भया' को करीब आठ साल से इंसाफ का इंतजार है. द्वारका में 9 फरवरी 2012 को पड़ोस के ही रहने वाले तीन युवकों ने पीड़िता को किडनैप कर उसके साथ दरिंदगी की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी है, लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है.

2- किन्नर अखाड़ा ने की मां गंगा की पूजा, अखाड़ा परिषद से जताई नाराजगी

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने हरकी पैड़ी घाट में मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान किन्नर अखाड़े ने अन्य 13 अखाड़ों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की तर्ज पर ही किन्नर अखाड़े के लिए अलग से सुविधाएं दिए जाने की मांग की है.

3- विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर और ननद की हत्या, पति को भी था मारने का प्लान

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में नवंबर में हुई दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस को नशे की गोलियां और ताकिया भी बरामद हुआ. जिसके जरिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों का नाम अन्नू और रोहित है. जिन लोगों की हत्या हुई है वो अन्नू के दादा ससूर महेंद्र और ननद प्रीति है. अन्नू और रोहित के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. रोहित भी शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं. अन्नू के पति ने पुलिस को शिकायत की थी. अन्नू के पति को शक हो गया था कि वो उसकी भी हत्या करना चाहती है.

4- उत्तरकाशी: शवयात्रा के दौरान ग्रामीणों ने किया पेंसारा नृत्य

पहाड़ की विभिन्न संस्कृतियों का एक ऐसा अद्भुत संगम है जो शायद ही विश्व में कहीं देखने को मिले. एक ऐसी ही संस्कृति उत्तरकाशी जनपद में गंगा और यमुना घाटी में देखने को मिलती है, जो विचित्र है, लेकिन सत्य भी है. यहां आज भी किसी बुजुर्ग के मरने पर पेंसारा नृत्य किया जाता है.

5- कृषि कानूनः त्रिवेंद्र सरकार के स्टैंड से किसान नाराज, मंत्री अरविंद पांडेय के काफिले पर हमला

कृषि कानून को लेकर किसानों का हल्लाबोल जारी है, उधर, भाजपा शासित राज्य प्रदेशों में कृषि कानून को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उधम सिंह नगर में सरकार के मंत्रियों को जागरुकता अभियान भारी पड़ गया. किसानों और राजनीतिक संगठनों ने भाजपा के पदाधिकारियों और मंत्रियों के काफिलों पर हमला किया और विरोध जताया. रुद्रपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के काफिले पर चूड़ियां फेंकी. काशीपुर में इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प देखने को मिली.

6- ऑल वेदर रोड की राह आसान, केंद्र ने बॉर्डर एरिया में 10 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की दी अनुमति

उत्तराखंड ऑल वेदर रोड की चौड़ाई को लेकर हुई शंका पर छाए बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं. दरअसल, केंद्र ने सीमांत इलाकों में 10 मीटर चौड़ी सड़क का सर्कुलर जारी कर दिया है. नए सर्कुलर के बाद अब 7 मीटर ब्लैक टॉप के साथ दोनों तरफ डेढ़ मीटर के पक्के किनारों के साथ कुल 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की अनुमति मिल गयी है.

7- दून अस्पताल में अग्नि सुरक्षा इंतजाम नाकाफी, निजी अस्पतालों में व्यवस्था बेहतर

विभिन्न राज्यों में हुई आग की दुर्घटनाओं के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के अस्पतालों और नर्सिंग होम में उचित अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में फायर डिपार्टमेंट की ओर से राजधानी देहरादून में संचालित निजी और सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक बताई है, जबकि राजधानी के बीचों बीच स्थित सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को फायर डिपार्टमेंट की ओर से समय-समय पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुचारू करने के सुझाव दिए जाते रहे हैं. यहां अग्नि सुरक्षा इंतजाम नाकाफी हैं.

8- केंद्रीय दूरसंचार मंत्री से मिले राज्यसभा सांसद बलूनी, उत्तराखंड में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी की मांग

विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड राज्य के सीमांत क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या आमतौर पर देखी जाती रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकार सीमा क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए तमाम कोशिशें भी कर रही है, लेकिन मोबाइल नेटवर्क की स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की और प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर बात की.

9- सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार, लोगों में दहशत का माहौल

कलियर क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत बरकरार है. बीती रात धनौरी से सटे भगवानपुर-ईमली खेड़ा बाईपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को भी कहा है.

10- हरिद्वार: कोरोना योद्वाओं के लिए खेल विभाग 10 जनवरी से आयोजित करेगा खेल प्रतियोगिता

कोरोना संक्रमण के बाद खेल विभाग द्वारा रोशनाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे. जिसमें महिला और पुरूष दोनों भाग ले सकते हैं. खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को आकर्षक इनाम दिया जाएगा.

1- 8 साल से इंसाफ का इंतजार कर रहे उत्तराखंड की 'निर्भया' के घरवाले, हरियाणा में हुई थी दरिंदगी

निर्भया के चारों दोषियों को फांसी हो चुकी है, लेकिन दिल्ली में रहने वाली उत्तराखंड की 'निर्भया' को करीब आठ साल से इंसाफ का इंतजार है. द्वारका में 9 फरवरी 2012 को पड़ोस के ही रहने वाले तीन युवकों ने पीड़िता को किडनैप कर उसके साथ दरिंदगी की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी है, लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट में लटका हुआ है.

2- किन्नर अखाड़ा ने की मां गंगा की पूजा, अखाड़ा परिषद से जताई नाराजगी

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने हरकी पैड़ी घाट में मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान किन्नर अखाड़े ने अन्य 13 अखाड़ों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की तर्ज पर ही किन्नर अखाड़े के लिए अलग से सुविधाएं दिए जाने की मांग की है.

3- विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर और ननद की हत्या, पति को भी था मारने का प्लान

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में नवंबर में हुई दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस को नशे की गोलियां और ताकिया भी बरामद हुआ. जिसके जरिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों का नाम अन्नू और रोहित है. जिन लोगों की हत्या हुई है वो अन्नू के दादा ससूर महेंद्र और ननद प्रीति है. अन्नू और रोहित के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. रोहित भी शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं. अन्नू के पति ने पुलिस को शिकायत की थी. अन्नू के पति को शक हो गया था कि वो उसकी भी हत्या करना चाहती है.

4- उत्तरकाशी: शवयात्रा के दौरान ग्रामीणों ने किया पेंसारा नृत्य

पहाड़ की विभिन्न संस्कृतियों का एक ऐसा अद्भुत संगम है जो शायद ही विश्व में कहीं देखने को मिले. एक ऐसी ही संस्कृति उत्तरकाशी जनपद में गंगा और यमुना घाटी में देखने को मिलती है, जो विचित्र है, लेकिन सत्य भी है. यहां आज भी किसी बुजुर्ग के मरने पर पेंसारा नृत्य किया जाता है.

5- कृषि कानूनः त्रिवेंद्र सरकार के स्टैंड से किसान नाराज, मंत्री अरविंद पांडेय के काफिले पर हमला

कृषि कानून को लेकर किसानों का हल्लाबोल जारी है, उधर, भाजपा शासित राज्य प्रदेशों में कृषि कानून को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उधम सिंह नगर में सरकार के मंत्रियों को जागरुकता अभियान भारी पड़ गया. किसानों और राजनीतिक संगठनों ने भाजपा के पदाधिकारियों और मंत्रियों के काफिलों पर हमला किया और विरोध जताया. रुद्रपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के काफिले पर चूड़ियां फेंकी. काशीपुर में इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प देखने को मिली.

6- ऑल वेदर रोड की राह आसान, केंद्र ने बॉर्डर एरिया में 10 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की दी अनुमति

उत्तराखंड ऑल वेदर रोड की चौड़ाई को लेकर हुई शंका पर छाए बादल अब छंटते नजर आ रहे हैं. दरअसल, केंद्र ने सीमांत इलाकों में 10 मीटर चौड़ी सड़क का सर्कुलर जारी कर दिया है. नए सर्कुलर के बाद अब 7 मीटर ब्लैक टॉप के साथ दोनों तरफ डेढ़ मीटर के पक्के किनारों के साथ कुल 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाने की अनुमति मिल गयी है.

7- दून अस्पताल में अग्नि सुरक्षा इंतजाम नाकाफी, निजी अस्पतालों में व्यवस्था बेहतर

विभिन्न राज्यों में हुई आग की दुर्घटनाओं के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के अस्पतालों और नर्सिंग होम में उचित अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में फायर डिपार्टमेंट की ओर से राजधानी देहरादून में संचालित निजी और सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक बताई है, जबकि राजधानी के बीचों बीच स्थित सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय को फायर डिपार्टमेंट की ओर से समय-समय पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुचारू करने के सुझाव दिए जाते रहे हैं. यहां अग्नि सुरक्षा इंतजाम नाकाफी हैं.

8- केंद्रीय दूरसंचार मंत्री से मिले राज्यसभा सांसद बलूनी, उत्तराखंड में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी की मांग

विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड राज्य के सीमांत क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या आमतौर पर देखी जाती रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकार सीमा क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए तमाम कोशिशें भी कर रही है, लेकिन मोबाइल नेटवर्क की स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की और प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर बात की.

9- सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार, लोगों में दहशत का माहौल

कलियर क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत बरकरार है. बीती रात धनौरी से सटे भगवानपुर-ईमली खेड़ा बाईपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को भी कहा है.

10- हरिद्वार: कोरोना योद्वाओं के लिए खेल विभाग 10 जनवरी से आयोजित करेगा खेल प्रतियोगिता

कोरोना संक्रमण के बाद खेल विभाग द्वारा रोशनाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे. जिसमें महिला और पुरूष दोनों भाग ले सकते हैं. खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को आकर्षक इनाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.