ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - Uttarakhand latest news

किसान नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि मंगलवार को होने वाले भारत बंद के दौरान किसी को तकलीफ नहीं होगी. राजधानी देहरादून के झाझरा क्षेत्र में एक गुलदार के फंदे में फंसने की सूचना वन विभाग को मिली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड प्रवास का आज चौथा और आखिरी दिन है. सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को नौ दुर्गा और अष्ट भैरव की नगरी भी कहा जाता है.

top ten news uttarakhand at 5pm
top ten news uttarakhand at 5pm
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:00 PM IST

1- किसान आंदोलन : अवॉर्ड लौटाने जा रहे खिलाड़ियों को पुलिस ने रोका, कल भारत बंद

किसान नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि मंगलवार को होने वाले भारत बंद के दौरान किसी को तकलीफ नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारा विरोध सांकेतिक है. बंद का समय सुबह 11 से शाम के तीन बजे तक होगा. इस दौरान भी एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति को वे बाधित नहीं करेंगे.

2- देहरादून के झाझरा में फंदे में फंसा गुलदार, रेस्क्यू कर चिड़ियाघर ले जाया गया

राजधानी देहरादून के झाझरा क्षेत्र में एक गुलदार के फंदे में फंसने की सूचना वन विभाग को मिली. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों की तरफ से गुलदार को फंदे में फंसा देखा गया, जिस पर वन विभाग की टीम हरकत में आई.

3- मंत्रिमंडल की बैठक में नड्डा ने मंत्रियों को दिए टिप्स, हरक बोले- 'दिल की बात दिल तक पहुंची'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड प्रवास का आज चौथा और आखिरी दिन है. आज उन्होंने उत्तराखंड मंत्रिमंडल के साथ बैठक की. बैठक के बाद कई मंत्रियों ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रियों के विभागों की समीक्षा की. साथ ही सरकार की तमाम योजनाओं को किस तरह से आम जनता तक पहुंचाना है, इसे लेकर भी कई सुझाव राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए.

4- काल भैरव अष्टमी: दुनिया का एकलौता शहर, जहां अष्ट भैरव करते हैं निवास

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को नौ दुर्गा और अष्ट भैरव की नगरी भी कहा जाता है. यहां नगर के अंदर भैरव के अलग-अलग रूपों के नौ मंदिर विराजमान हैं. मान्यता यह है कि भगवान भैरव शहर की सुरक्षा करते हैं. आज भैरव अष्टमी है. ऐसे में सोमवार को नगर के सभी भैरव मंदिर में पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया. श्रद्धालु भैरव अष्टमी के दिन मंदिर में आकर पूजा पाठ और दर्शन कर रहे हैं. भैरव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है.

5- रास्ते के विवाद में ग्रामीण और सेना के जवानों में पथराव, 250 पर मुकदमा

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव में ग्रामीण और सेना के बीत जमकर पथराव हुआ है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में ग्रामीण और सेना के जवान पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रुड़की के भंगेडी गांव में शनिवार देर रात सेना के द्वारा बंद किए गए रास्ते पर लगे गेट को ग्रामीणों ने तोड़ दिया था.

6- कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष के उत्तराखंड दौरे पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार को लेकर सीएम को घेरा

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से भी ज्यादा का वक्त है, लेकिन राजनैतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने इन दिनों चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए हैं तो वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के दौरे पर निशाना साधते हुए सरकार से कई सवाल किए हैं.

7- बाइक सवार बदमाशों ने की लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

शहर से एक बड़ी डकैती का मामला सामने आया है. जहां एक फाइनेंस कंपनी में सोना गिरवी रखकर जा रहे युवक का बाइक सवार बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है. बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर मौके से रफ्फूचक्कर हो गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश जारी है.

8- तीन साल से पेंशन के लिए भटक रहा दिव्यांग, कुंभकर्णी नींद में प्रशासन

तहसील के कोटुली ग्राम पंचायत के मदन सिंह नयाल पिछले 3 वर्षों से कुर्सी में बैठकर कष्टकारी जीवन जी रहे हैं. सरकार ने उन्हें अंत्योदय श्रेणी का राशन कार्ड तो दिया, लेकिन अभी भी मदन सिंह पेंशन के लिए दर-दर भटक रह हैं और मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

9- गढ़वाल विवि के छात्रों को राहत, LOCKDOWN में फंसे छात्र फिर दे सकेंगे एग्जाम

हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विवि ऐसे छात्रों की परीक्षा करवाने के लिए तैयारी करने में लगा है, जिन छात्रों की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो पाई थी. इन परीक्षाओं में सिर्फ उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति होगी, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरे हों. गौर हो कि कोरोना संक्रमण के चलते विवि ने यूजी पीजी के फाइनल इयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 41 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे.

10- बजट में सिमटी सिवरेज योजना, 12 करोड़ की लागत से होना था निर्माण

प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ गंगा अभियान के तहत बनी लगभग 12 करोड़ रुपये वाली सीवरेज योजना केवल बजट खर्च करने तक ही सीमित दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि देवप्रयाग में 18 मार्च 2016 में बहा बाजार देवप्रयाग में सॉयल बायो टेक्नोलॉजी ( ग्रीन टेक्नोलॉजी) पर प्रदेश का पहला एसटीपी बनाया गया, जिसके लिए देवप्रयाग तीर्थ में मई 2010 में गंगा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु करीब 12 करोड़ की सीवरेज योजना की शुरुआत हुई थी.

1- किसान आंदोलन : अवॉर्ड लौटाने जा रहे खिलाड़ियों को पुलिस ने रोका, कल भारत बंद

किसान नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि मंगलवार को होने वाले भारत बंद के दौरान किसी को तकलीफ नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारा विरोध सांकेतिक है. बंद का समय सुबह 11 से शाम के तीन बजे तक होगा. इस दौरान भी एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति को वे बाधित नहीं करेंगे.

2- देहरादून के झाझरा में फंदे में फंसा गुलदार, रेस्क्यू कर चिड़ियाघर ले जाया गया

राजधानी देहरादून के झाझरा क्षेत्र में एक गुलदार के फंदे में फंसने की सूचना वन विभाग को मिली. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों की तरफ से गुलदार को फंदे में फंसा देखा गया, जिस पर वन विभाग की टीम हरकत में आई.

3- मंत्रिमंडल की बैठक में नड्डा ने मंत्रियों को दिए टिप्स, हरक बोले- 'दिल की बात दिल तक पहुंची'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड प्रवास का आज चौथा और आखिरी दिन है. आज उन्होंने उत्तराखंड मंत्रिमंडल के साथ बैठक की. बैठक के बाद कई मंत्रियों ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रियों के विभागों की समीक्षा की. साथ ही सरकार की तमाम योजनाओं को किस तरह से आम जनता तक पहुंचाना है, इसे लेकर भी कई सुझाव राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए.

4- काल भैरव अष्टमी: दुनिया का एकलौता शहर, जहां अष्ट भैरव करते हैं निवास

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को नौ दुर्गा और अष्ट भैरव की नगरी भी कहा जाता है. यहां नगर के अंदर भैरव के अलग-अलग रूपों के नौ मंदिर विराजमान हैं. मान्यता यह है कि भगवान भैरव शहर की सुरक्षा करते हैं. आज भैरव अष्टमी है. ऐसे में सोमवार को नगर के सभी भैरव मंदिर में पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया. श्रद्धालु भैरव अष्टमी के दिन मंदिर में आकर पूजा पाठ और दर्शन कर रहे हैं. भैरव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है.

5- रास्ते के विवाद में ग्रामीण और सेना के जवानों में पथराव, 250 पर मुकदमा

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव में ग्रामीण और सेना के बीत जमकर पथराव हुआ है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में ग्रामीण और सेना के जवान पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रुड़की के भंगेडी गांव में शनिवार देर रात सेना के द्वारा बंद किए गए रास्ते पर लगे गेट को ग्रामीणों ने तोड़ दिया था.

6- कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष के उत्तराखंड दौरे पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार को लेकर सीएम को घेरा

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से भी ज्यादा का वक्त है, लेकिन राजनैतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने इन दिनों चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए हैं तो वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के दौरे पर निशाना साधते हुए सरकार से कई सवाल किए हैं.

7- बाइक सवार बदमाशों ने की लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

शहर से एक बड़ी डकैती का मामला सामने आया है. जहां एक फाइनेंस कंपनी में सोना गिरवी रखकर जा रहे युवक का बाइक सवार बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है. बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर मौके से रफ्फूचक्कर हो गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश जारी है.

8- तीन साल से पेंशन के लिए भटक रहा दिव्यांग, कुंभकर्णी नींद में प्रशासन

तहसील के कोटुली ग्राम पंचायत के मदन सिंह नयाल पिछले 3 वर्षों से कुर्सी में बैठकर कष्टकारी जीवन जी रहे हैं. सरकार ने उन्हें अंत्योदय श्रेणी का राशन कार्ड तो दिया, लेकिन अभी भी मदन सिंह पेंशन के लिए दर-दर भटक रह हैं और मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

9- गढ़वाल विवि के छात्रों को राहत, LOCKDOWN में फंसे छात्र फिर दे सकेंगे एग्जाम

हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विवि ऐसे छात्रों की परीक्षा करवाने के लिए तैयारी करने में लगा है, जिन छात्रों की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो पाई थी. इन परीक्षाओं में सिर्फ उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति होगी, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरे हों. गौर हो कि कोरोना संक्रमण के चलते विवि ने यूजी पीजी के फाइनल इयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 41 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे.

10- बजट में सिमटी सिवरेज योजना, 12 करोड़ की लागत से होना था निर्माण

प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ गंगा अभियान के तहत बनी लगभग 12 करोड़ रुपये वाली सीवरेज योजना केवल बजट खर्च करने तक ही सीमित दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि देवप्रयाग में 18 मार्च 2016 में बहा बाजार देवप्रयाग में सॉयल बायो टेक्नोलॉजी ( ग्रीन टेक्नोलॉजी) पर प्रदेश का पहला एसटीपी बनाया गया, जिसके लिए देवप्रयाग तीर्थ में मई 2010 में गंगा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु करीब 12 करोड़ की सीवरेज योजना की शुरुआत हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.