- देहरादून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सौगात, IMA में दो अंडरपास का किया शिलान्यास
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून आईएमए में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास किया है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. आईएमए में दो अंडरपास के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 45 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. आईएमए में दो अंडरपास प्रस्तावित है. एक टनल जाने और दूसरी आने के लिए होगी.
- टिहरी की नई DM बनीं ईवा आशीष श्रीवास्तव, इससे पहले मंगेश घिल्डियाल के पास थी कमान
टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की केंद्र में तैनाती के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक ईवा श्रीवास्तव को जिले की कमान सौंपी गई है. अब ईवा आशीष श्रीवास्तव टिहरी जिले की नई डीएम होंगी.
- नमामि गंगे की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, हरिद्वार के 2 STP भी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए नवनिर्मित एसटीपी (Sewage Treatment Plant) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे. जिनमें हरिद्वार के जगजीतपुर और सराय स्थित 4 ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं. हरिद्वार में कल होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- ऋषिकेश: PM मोदी कल 8 सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों का ऑनलाइन करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 29 सितंबर को उत्तराखंड में बने 8 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. जिसमें ऋषिकेश के 3 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं. जिसे नमामि गंगे परियोजना के तहत तैयार किया गया है. वहीं, कार्यक्रम के मद्देजनर सभी तैयारियों कर ली गई है.
- हेमकुंड साहिब में भी पहुंची 4G इंटरनेट सेवा, Jio ने पहुंचाई फाइबर
पवित्र हेमकुंड साहिब आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. समुद्रतल से करीब साढ़े 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब में 4G नेटवर्क सेवा पहुंच गई है. रिलायंस जियो ने हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों के लिए 4G कनेक्टिविटी की शुरूआत की है.
- फसाड लाइट से जगमगाया डोबरा-चांठी पुल, उमड़ी पर्यटकों की भीड़
दिल्ली के संसद भवन, सिग्नेचर ब्रिज और कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तर्ज पर उत्तराखंड के डोबरा-चांठी पुल पर फसाड लाइट लगायी गयी है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है. रंग बिरंगी लाइटों से सजा पुल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
- केदारनाथ में चिनूक पहुंचाएगा भारी मशीनें, MI-26 हेलीपैड का हो रहा विस्तार
केदारनाथ में सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग के लिए एमआई-26 हेलीपैड के विस्तारीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है. अगले दो से तीन दिन के भीतर कार्य पूर्ण हो जाएगा. सेना की टीम द्वारा केदारनाथ का निरीक्षण किया जाएगा.
- भारी भूस्खलन के कारण बंद हुए यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू
रविवार को भारी भूस्खलन के कारण बंद हुए यमुनोत्री हाईवे को एनएच विभाग ने सोमवार को आवाजाही के लिए शुरू करवा दिया है. यमुनोत्री हाईवे पर रविवार दोपहर को छटांगा के समीप भारी भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया था. जिसके बाद लगातार भूस्खलन के बाद रविवार को मार्ग सुचारू नहीं हो पाया था. शनिवार को एनएच विभाग ने मशीन की मदद से यमुनोत्री हाईवे को आवाजाही के लिए खोला.
- चुनावी मुद्दा बना हर की पैड़ी स्कैप चैनल मामला, आम आदमी पार्टी ने की ये बड़ी घोषणा
हर की पैड़ी पर बहने वाली मां गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश अब चुनावी मुद्दा बन गया है. आम आदमी पार्टी अब स्कैप चैनल वाले मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी को घेरने में लगी है. आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव अगर 'आप' की सरकार बनती है तो वे इस शासनादेश को रद्द करेंगे.
- ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़
हल्दूचौड़ क्षेत्र में लोगों का आक्रोश उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब एक पार्लर की आड़ में ग्रामीणों को अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्लर में छापेमारी कर दो युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - ईवा आशीष श्रीवास्तव
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून आईएमए में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास किया है. ईवा आशीष श्रीवास्तव टिहरी जिले की नई डीएम बनीं है. पीएम मोदी कल नमामि गंगे की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. हेमकुंड साहिब में 4जी इंटरनेट सेवा पहुंच गई है. ब्यूटी पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. एक क्लिक में पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
![उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM top ten news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8968203-thumbnail-3x2-top.jpg?imwidth=3840)
top ten news
- देहरादून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सौगात, IMA में दो अंडरपास का किया शिलान्यास
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून आईएमए में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास किया है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. आईएमए में दो अंडरपास के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 45 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. आईएमए में दो अंडरपास प्रस्तावित है. एक टनल जाने और दूसरी आने के लिए होगी.
- टिहरी की नई DM बनीं ईवा आशीष श्रीवास्तव, इससे पहले मंगेश घिल्डियाल के पास थी कमान
टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की केंद्र में तैनाती के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक ईवा श्रीवास्तव को जिले की कमान सौंपी गई है. अब ईवा आशीष श्रीवास्तव टिहरी जिले की नई डीएम होंगी.
- नमामि गंगे की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, हरिद्वार के 2 STP भी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए नवनिर्मित एसटीपी (Sewage Treatment Plant) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे. जिनमें हरिद्वार के जगजीतपुर और सराय स्थित 4 ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं. हरिद्वार में कल होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- ऋषिकेश: PM मोदी कल 8 सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों का ऑनलाइन करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 29 सितंबर को उत्तराखंड में बने 8 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. जिसमें ऋषिकेश के 3 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं. जिसे नमामि गंगे परियोजना के तहत तैयार किया गया है. वहीं, कार्यक्रम के मद्देजनर सभी तैयारियों कर ली गई है.
- हेमकुंड साहिब में भी पहुंची 4G इंटरनेट सेवा, Jio ने पहुंचाई फाइबर
पवित्र हेमकुंड साहिब आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. समुद्रतल से करीब साढ़े 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब में 4G नेटवर्क सेवा पहुंच गई है. रिलायंस जियो ने हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों के लिए 4G कनेक्टिविटी की शुरूआत की है.
- फसाड लाइट से जगमगाया डोबरा-चांठी पुल, उमड़ी पर्यटकों की भीड़
दिल्ली के संसद भवन, सिग्नेचर ब्रिज और कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तर्ज पर उत्तराखंड के डोबरा-चांठी पुल पर फसाड लाइट लगायी गयी है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है. रंग बिरंगी लाइटों से सजा पुल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
- केदारनाथ में चिनूक पहुंचाएगा भारी मशीनें, MI-26 हेलीपैड का हो रहा विस्तार
केदारनाथ में सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग के लिए एमआई-26 हेलीपैड के विस्तारीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है. अगले दो से तीन दिन के भीतर कार्य पूर्ण हो जाएगा. सेना की टीम द्वारा केदारनाथ का निरीक्षण किया जाएगा.
- भारी भूस्खलन के कारण बंद हुए यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू
रविवार को भारी भूस्खलन के कारण बंद हुए यमुनोत्री हाईवे को एनएच विभाग ने सोमवार को आवाजाही के लिए शुरू करवा दिया है. यमुनोत्री हाईवे पर रविवार दोपहर को छटांगा के समीप भारी भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया था. जिसके बाद लगातार भूस्खलन के बाद रविवार को मार्ग सुचारू नहीं हो पाया था. शनिवार को एनएच विभाग ने मशीन की मदद से यमुनोत्री हाईवे को आवाजाही के लिए खोला.
- चुनावी मुद्दा बना हर की पैड़ी स्कैप चैनल मामला, आम आदमी पार्टी ने की ये बड़ी घोषणा
हर की पैड़ी पर बहने वाली मां गंगा की धारा को स्कैप चैनल बताने वाला शासनादेश अब चुनावी मुद्दा बन गया है. आम आदमी पार्टी अब स्कैप चैनल वाले मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी को घेरने में लगी है. आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि अगर 2022 विधानसभा चुनाव अगर 'आप' की सरकार बनती है तो वे इस शासनादेश को रद्द करेंगे.
- ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़
हल्दूचौड़ क्षेत्र में लोगों का आक्रोश उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब एक पार्लर की आड़ में ग्रामीणों को अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पार्लर में छापेमारी कर दो युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया है.