1- देहरादून: MBBS के पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज की बढ़ी चिंताएं
उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदन बढ़ता जा रहा है. दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना की दस्तक के साथ ही कॉलेज प्रबंधन की चिंताएं और बढ़ गयी हैं. मेडिकल कॉलेज के पांच एमबीबीएस छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कॉलेज के एक विंग को सील कर सैनिटाइज करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.
2- कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड में नीट परीक्षा, बरती गई पूरी एहतियात
मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट NEET 2020) आयोजित की गई. उत्तराखंड में नीट की परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाने को मिला. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के मद्देनजर छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे.
3- आपदा से पहले केदारनाथ मंदिर के नाम थी करीब 66 नाली जमीन, अब तक नहीं मिला 'हक'
केदारनाथ आपको को सात साल बीत चुके हैं, लेकिन केदारनाथ मंदिर को अपना हक नहीं मिल पाया है. आपदा से पहले केदारनाथ मंदिर के नाम करीब 66 नाली जमीन थी, लेकिन आपदा में जमीन तबाह हो गई थी. वहीं, शासन व प्रशासन आज तक केदारनाथ मंदिर समिति को उनका हक नहीं दिला पाया है.
4- कल से शुरू होंगी कुमाऊं विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं, 48 हजार परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा
कल से कुमाऊं विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. कल जो छात्र परीक्षा देने विश्वविद्यालय पहुंचेंगे उन सभी छात्रों की विश्वविद्यालय के गेटों पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही छात्रों को सैनिटाइज करने की भी विशेष व्यवस्था की गई है.
5- दिल्ली में देवेंद्र यादव से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राज्य के हालातों पर की चर्चा
रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें राज्य का प्रभार मिलने पर बधाई देते हुए उन्हें जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी.
6-सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट पर कितना पड़ेगा असर, पढ़िए पूरी खबर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बड़ा असर डाला है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऑलवेदर रोड की चौड़ाई दो लेन से घटकर डेढ़ लेन रह गई है.
7- राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का हृदयगति रुकने से निधन
बीती रात वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. बीएल सकलानी 76 वर्ष के थे. वे डालनवाला क्षेत्र के रहने वाले थे. राज्य आंदोलनकारियों ने बीएल सकलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
8- NEET परीक्षार्थियों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन पहुंची खाली, रेलवे के अधिकारी दे रहे ये दलील
मुरादाबाद रेल मंडल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए मुरादाबाद से देहरादून के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया. जो मुरादाबाद से सुबह 3:30 बजे चली और देहरादून 8 बजे पहुंची. लेकिन जब स्पेशल ट्रेन देहरादून पंहुची तो ट्रेन में एक भी सवारी नहीं थी.
9-हल्द्वानी: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सपा का प्रदर्शन
हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार जल्द व्यवस्थाओं को ठीक नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे.
10-रुड़की: नगर पंचायत झबरेड़ा में लगवाए गए CCTV कैमरे, अपराधों पर लगेगी नकेल
रुड़की के नगर पंचायत क्षेत्र झबरेड़ा में CCTV कैमरे लगवाए गए हैं. वहीं, कैमरे लगने से क्षेत्र के लोग बेहद खुश और अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.