ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस सत्र में विपक्ष की तैयारियां बेहद कम थीं. विपक्ष अधूरे होमवर्क के साथ सदन में आया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने तमाम मुद्दे सदन में उठाए लेकिन किसी में भी तथ्यात्मक पहलू सामने नहीं आये. कोर्ट के आदेश के बाद भी आज भाजपा विधायक महेश नेगी न्यायालय में पेश नहीं हुए. उनके वकील ने बताया कि वे स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण कोर्ट नहीं पहुंच सके. मामले में अब विधायक महेश नेगी को 11 जनवरी की तारीख मिली है.

top news
top news
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:00 PM IST

1-6 विधेयक और अनुपूरक बजट पास होने के साथ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त, जानिए और क्या हुआ

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस सत्र में विपक्ष की तैयारियां बेहद कम थीं. विपक्ष अधूरे होमवर्क के साथ सदन में आया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने तमाम मुद्दे सदन में उठाए लेकिन किसी में भी तथ्यात्मक पहलू सामने नहीं आये.

2-डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

कोर्ट के आदेश के बाद भी आज भाजपा विधायक महेश नेगी न्यायालय में पेश नहीं हुए. उनके वकील ने बताया कि वे स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण कोर्ट नहीं पहुंच सके. मामले में अब विधायक महेश नेगी को 11 जनवरी की तारीख मिली है.

3-आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लक्सर के गांव महरौली निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर चार व्यक्तियों को नामजद कर रंजिश वश घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी थी.

4-एक बार फिर आंदोलन की राह पर रोडवेज कर्मचारी, एमडी को सौंपा ज्ञापन

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर उग्र नजर आ रहे हैं. दरअसल, रोडवेज प्रबंधन ने आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, जिसे लेकर वह नाराज हैं और रोडवेज एमडी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रावई की मांग की है.

5-RTI एक्टिविस्ट पंकज लांबा हत्याकांड: रानीपुर कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप, पत्नी ने की SIT जांच की मांग

आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज लांबा की हत्या के मामले में जहां उनकी पत्नी ने रानीपुर कोतवाली पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं उन्होंने कोतवाली पुलिस पर भीलीभगत का भी आरोप लगाया है. इसीलिए उन्होंने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की है.

6- देवभूमि में भी बच्चों से हैवानियत, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के हैं 315 मामले

उत्तराखंड पुलिस स्मार्ट पुलिस बनने की दिशा में कदम तो बढ़ा रही है, लेकिन अब तक पुलिस की तरफ से साइबर क्राइम को लेकर मजबूत होने के जो दावे किए जाते रहे वह हकीकत में हवा हवाई ही साबित हुए हैं. ऐसा केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल की ओर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी राज्य को दी गई जानकारी से समझा जा सकता है.

7- बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन, सदन में उठाएगी महंगाई का मुद्दा

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी विधायक महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को सदन में घेर रहे हैं. आज चौथे दिन भी शीतकालीन सत्र के हंगामेदार शुरूआत होने के आसार हैं.

8- मसूरी में कोरोना के चलते इस बार क्रिसमस पर नहीं खुलेगा चर्च

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मसूरी में क्रिसमस पर्व नहीं मनाया जाएगा. इसको लेकर क्रिश्चियन समुदाय में काफी मायूसी है. जिला प्रशासन ने कोविड-19 नियमों के तहत किसी भी प्रकार के पार्टी या कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

9- चंपावत: सांसद अजय टम्टा ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा चंपावत दौरे पर हैं. सांसद का जगबुड़ा पुल पर जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की अगवानी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया.

10- हल्द्वानी: ट्रेंचिंग ग्राउंड का धुआं लोगों के लिए बना जी का जंजाल

गौलापार बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले एक महीने से आग धधक रही है. कूड़े में लगी आग और धुएं के चलते आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग इसकी शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कर चुके हैं.

1-6 विधेयक और अनुपूरक बजट पास होने के साथ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त, जानिए और क्या हुआ

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस सत्र में विपक्ष की तैयारियां बेहद कम थीं. विपक्ष अधूरे होमवर्क के साथ सदन में आया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने तमाम मुद्दे सदन में उठाए लेकिन किसी में भी तथ्यात्मक पहलू सामने नहीं आये.

2-डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

कोर्ट के आदेश के बाद भी आज भाजपा विधायक महेश नेगी न्यायालय में पेश नहीं हुए. उनके वकील ने बताया कि वे स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण कोर्ट नहीं पहुंच सके. मामले में अब विधायक महेश नेगी को 11 जनवरी की तारीख मिली है.

3-आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लक्सर के गांव महरौली निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर चार व्यक्तियों को नामजद कर रंजिश वश घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी थी.

4-एक बार फिर आंदोलन की राह पर रोडवेज कर्मचारी, एमडी को सौंपा ज्ञापन

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर उग्र नजर आ रहे हैं. दरअसल, रोडवेज प्रबंधन ने आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, जिसे लेकर वह नाराज हैं और रोडवेज एमडी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रावई की मांग की है.

5-RTI एक्टिविस्ट पंकज लांबा हत्याकांड: रानीपुर कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप, पत्नी ने की SIT जांच की मांग

आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज लांबा की हत्या के मामले में जहां उनकी पत्नी ने रानीपुर कोतवाली पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं उन्होंने कोतवाली पुलिस पर भीलीभगत का भी आरोप लगाया है. इसीलिए उन्होंने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की है.

6- देवभूमि में भी बच्चों से हैवानियत, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के हैं 315 मामले

उत्तराखंड पुलिस स्मार्ट पुलिस बनने की दिशा में कदम तो बढ़ा रही है, लेकिन अब तक पुलिस की तरफ से साइबर क्राइम को लेकर मजबूत होने के जो दावे किए जाते रहे वह हकीकत में हवा हवाई ही साबित हुए हैं. ऐसा केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल की ओर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी राज्य को दी गई जानकारी से समझा जा सकता है.

7- बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन, सदन में उठाएगी महंगाई का मुद्दा

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी विधायक महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार को सदन में घेर रहे हैं. आज चौथे दिन भी शीतकालीन सत्र के हंगामेदार शुरूआत होने के आसार हैं.

8- मसूरी में कोरोना के चलते इस बार क्रिसमस पर नहीं खुलेगा चर्च

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मसूरी में क्रिसमस पर्व नहीं मनाया जाएगा. इसको लेकर क्रिश्चियन समुदाय में काफी मायूसी है. जिला प्रशासन ने कोविड-19 नियमों के तहत किसी भी प्रकार के पार्टी या कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

9- चंपावत: सांसद अजय टम्टा ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा चंपावत दौरे पर हैं. सांसद का जगबुड़ा पुल पर जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की अगवानी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया.

10- हल्द्वानी: ट्रेंचिंग ग्राउंड का धुआं लोगों के लिए बना जी का जंजाल

गौलापार बाईपास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले एक महीने से आग धधक रही है. कूड़े में लगी आग और धुएं के चलते आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग इसकी शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.