1- महाराष्ट्र को बदनाम करने की हो रही साजिश, मेरी खामोशी कमजोरी नहीं : उद्धव
सीएम उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की जनता को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर बात करते हुए कहा कि वे बतौर मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक आम आदमी की तरह बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल राजनीति पर बात नहीं करना चाहते, लेकिन उनकी खामोशी को उनकी कमजोरी न समझा जाए.
2- एयरफोर्स के लिए जल्द होगा भूमि का चयन, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
चीन से बिगड़ते रिश्तों के बीच शासन ने एयरफोर्स के लिए जमीन की चिन्हीकरण का काम तेज कर दिया है. एयर मार्शल राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सामरिक महत्व के लिहाज से उत्तराखंड में वायु सेना की जरूरतों को लेकर बात की.
3- देहरादून: मॉनसून सत्र से पहले विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल से की मुलाकात
आगामी 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार मुलाकात की और सत्र की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
4- विधायक यौन शोषण मामला: पीड़िता के हलफनामे को पुलिस ने जांच में किया शामिल
विधायक महेशी नेगी यौन शोषण मामले में पीड़िता ने अपना बयान एफिडेविट पत्र से डीआईजी को प्रेषित किया गया है. वहीं, इस शपथ पत्र वाले बयान को डीआईजी के आदेश पर जांच टीम ने जांच में शामिल कर लिया है.
5- विकासनगर: यमुना नदी में बहे एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
विकासनगर में दो युवक यमुना नदी नें बह गए. जिसमें से एक का शव जल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. वहीं, दूसरे की तलाश जारी है.
6-हल्द्वानी: आमरण अनशन पर बैठे पार्षद को पुलिस ने जबरन उठाया, लोगों ने किया जमकर विरोध
भूख हड़ताल पर बैठे नगर निगम पार्षद धर्मवीर डेबिट को पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे जबरन धरना स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद अभिभावक संघ और पार्षद के समर्थकों ने धरना स्थल पर प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
7-बागेश्वर: जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी ऑक्सीजन सुविधा, दूसरे शहरों का नहीं करना पड़ेगा रुख
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 86 प्वाइंट लगाए गए हैं. जिससे मरीजों को अब बाहरी जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा.
8-लक्सर तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप, उप जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
दुकानदारों का कहना है कि उनके द्वारा मामले के निपटारे के एवज में तहसीलदार को 70 हजार रुपए दिए गए. जिसके बाद तहसीलदार ने मामला निपटने का आश्वासन दिया. जिसके बाद दुकानदारों द्वारा मामले की शिकायत लक्सर उप जिलाधिकारी से की गई है.
9-आईआईटी छात्रों ने बनाया वाइज एप, 2जी इंटरनेट पर भी होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
कश्मीर के मुबीन मसूदी और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बिलाल आबिदी ने एक ऐसे मोबाइल एप बनाया है, जिस पर शिक्षक 2जी इंटरनेट पर भी आसानी से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर सकते हैं. यह एप ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए कारगर साबित होगा, जहां इंटरनेट स्पीड बहुत कम होती है.
10- US Open: जानिए दूसरा यूएस ओपन खिताब जीतकर क्या बोलीं नाओमी ओसाका
चौथी सीड जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को अमेरिका ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. ओसाका ने फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दे कर खिताब पर कब्जा जमाया.