ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

भूमि पूजन पर बोलीं लता मंगेशकर, पीढ़ियों का सपना आज हुआ पूरा, 102 वर्षीय कार सेवक हरबी बाई ने साझा की राम मंदिर आंदोलन की यादें, हरदा के गैरसैंण दौरे ने बीजेपी की बढ़ाई बेचैनी, बता रही वर्चस्व की लड़ाई. पढ़िए दोपहर 1 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में...

top ten uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 1:01 PM IST

1- भूमि पूजन पर बोलीं लता मंगेशकर, पीढ़ियों का सपना आज हुआ पूरा

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने राम मंदिर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है.

2- भूमि पूजन में शामिल हुईं उमा भारती, कहा- अयोध्या ने सभी को एक किया

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन होने जा रहा है. ऐसे में पीएम समेत तमाम दिग्गज कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता उमा भारती भी पूजास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है.

3- 102 वर्षीय कार सेवक हरबी बाई ने साझा की राम मंदिर आंदोलन की यादें

राम भक्तों का वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे, लेकिन इस खुशी के लिए सैकड़ों कारसेवकों और रामभक्तों ने लंबी लड़ाई लड़ी है.

4- हरदा के गैरसैंण दौरे ने बीजेपी की बढ़ाई बेचैनी, बता रही वर्चस्व की लड़ाई

गैरसैंण को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति गरमाने लगी है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण का दौरा कर वहां हो रहे कामकाज का जायजा लेने की बात कही है, जिसके बाद से ही फिर से गैरसैंण सुर्खियों में है.

5- हल्द्वानी में झमाझम बारिश, सड़कों पर जलभराव से जनता हलकान

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बुधवार सुबह हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. वहीं बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं तेज हवाओं के चलते बिजली गुल होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

6- देहरादून: सचिवालय में नए मुख्य सचिव के स्टाफ की हुई तैनाती

उत्तराखंड सचिवालय में नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यालय में स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. उनके साथ सेवानिवृत्त मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह कार्यालय का स्टाफ तैनात रहेगा. कार्यालय में दो वरिष्ठ निजी सचिव और जुड़े हैं.

7- चमोली: पहली बरसात भी नहीं झेल पाए सड़क के पुश्ते, खतरे की जद में कई मकान

ग्वालदम-थराली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सड़क का पुश्ता ढहने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्रियों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

8- पीएम मोदी और बीजेपी के लिए क्यों खास बन रही पांच तारीख? जानें वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिसने देश की छवि बदलकर रख दी है. बात चाहे धारा 370 की हो या फिर राम मंदिर निर्माण की सभी ऐतिहासिक फैसले मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं.

9- हरिद्वार पुलिस ने मर्डर और गोलीकांड का किया खुलासा, आरोपियों को भेजा जेल

सिविल लाइन कोतवाली में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है. खानपुर क्षेत्र में बैंक में रुपया जमा कराने जा रहे युवक से तीन लाख रुपये लूटकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

10- देहरादून: कोरोना काल में टैक्सी और कैब संचालक बेहाल, गहराया भुखमरी का संकट

कोरोना काल में पर्यटन गतिविधियों पर ब्रेक लगने की वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ज्यादातर टैक्सी और कैब व्यवसाय से जुड़े लोगों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

1- भूमि पूजन पर बोलीं लता मंगेशकर, पीढ़ियों का सपना आज हुआ पूरा

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने राम मंदिर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है.

2- भूमि पूजन में शामिल हुईं उमा भारती, कहा- अयोध्या ने सभी को एक किया

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन होने जा रहा है. ऐसे में पीएम समेत तमाम दिग्गज कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता उमा भारती भी पूजास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है.

3- 102 वर्षीय कार सेवक हरबी बाई ने साझा की राम मंदिर आंदोलन की यादें

राम भक्तों का वर्षों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे, लेकिन इस खुशी के लिए सैकड़ों कारसेवकों और रामभक्तों ने लंबी लड़ाई लड़ी है.

4- हरदा के गैरसैंण दौरे ने बीजेपी की बढ़ाई बेचैनी, बता रही वर्चस्व की लड़ाई

गैरसैंण को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति गरमाने लगी है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण का दौरा कर वहां हो रहे कामकाज का जायजा लेने की बात कही है, जिसके बाद से ही फिर से गैरसैंण सुर्खियों में है.

5- हल्द्वानी में झमाझम बारिश, सड़कों पर जलभराव से जनता हलकान

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बुधवार सुबह हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. वहीं बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं तेज हवाओं के चलते बिजली गुल होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

6- देहरादून: सचिवालय में नए मुख्य सचिव के स्टाफ की हुई तैनाती

उत्तराखंड सचिवालय में नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यालय में स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. उनके साथ सेवानिवृत्त मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह कार्यालय का स्टाफ तैनात रहेगा. कार्यालय में दो वरिष्ठ निजी सचिव और जुड़े हैं.

7- चमोली: पहली बरसात भी नहीं झेल पाए सड़क के पुश्ते, खतरे की जद में कई मकान

ग्वालदम-थराली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सड़क का पुश्ता ढहने से पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्रियों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

8- पीएम मोदी और बीजेपी के लिए क्यों खास बन रही पांच तारीख? जानें वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिसने देश की छवि बदलकर रख दी है. बात चाहे धारा 370 की हो या फिर राम मंदिर निर्माण की सभी ऐतिहासिक फैसले मोदी सरकार के कार्यकाल में ही हुए हैं.

9- हरिद्वार पुलिस ने मर्डर और गोलीकांड का किया खुलासा, आरोपियों को भेजा जेल

सिविल लाइन कोतवाली में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है. खानपुर क्षेत्र में बैंक में रुपया जमा कराने जा रहे युवक से तीन लाख रुपये लूटकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

10- देहरादून: कोरोना काल में टैक्सी और कैब संचालक बेहाल, गहराया भुखमरी का संकट

कोरोना काल में पर्यटन गतिविधियों पर ब्रेक लगने की वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ज्यादातर टैक्सी और कैब व्यवसाय से जुड़े लोगों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.