1- राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में अर्पित की श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल और सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की.
2- LIVE: पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गजों ने दी दशहरे की शुभकामनाएं
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था.
3- आईटी, ईडी नहीं मारती भाजपा नेताओं पर छापा: कांग्रेस
गोवा के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी) प्रभारी सचिव दिनेश गुंडु राव ने शनिवार को कहा केंद्र सरकार की कर और प्रवर्तन एजेंसियों जैसे आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले छह वर्षों में भाजपा नेताओं पर शायद ही कभी छापा मारा है.
4- कोरोना को लेकर बोले भागवत- देश में हुआ कम नुकसान
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दशहरे के मौके पर नागपुर के हेडक्वॉर्टर में शस्त्र पूजा की. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया.
5- LIVE : 24 घंटे में 50,129 नए मामले, 70 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ
कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में 6,68,154 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 70,78,123 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
6- अपराधों पर अंकुश लगाने की योजना, अपराधी थानों में लगाएंगे रोजाना हाजिरी
उधम सिंह नगर में दिनों-दिन अपराध बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए अब उधम सिंह नगर पुलिस, जिले में अपराधियों पर नकेल कसने की योजना बना रही है. इसी कड़ी पुलिस ने अब जिले के अपराधियों को संबंधित क्षेत्रों के थानों और चौकियों में रोजाना हाजिरी लगाने का फरमान सुनाया है.
7- दशहरा पर्व: पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर गतिविधि पर रहेगी नजर
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन लगातार काम कर रहा है. कोरोनाकाल को देखते हुए विजयदशमी त्योहार को लेकर राजधानी देहरादून में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
8- विकासनगर: पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
कालसी थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन सत्य के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान हरिपुर मिनस मार्ग पर लालढांग के समीप स्कॉर्पियो से 180 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
9- घर से यातायात रूट देखकर निकलें, वरना हो सकती है परेशानी
दशहरे के मौके पर हल्द्वानी में भीड़ के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए छोटे बड़े वाहनों की रूट में परिवर्तन किया गया है. साथ ही पार्किंग को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.
10- कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए MLA ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रामनगर शहर की नियमितीकरण और मालिकाना हक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की. इस दौरान रामनगर विधायक ने शहर के चार कॉलोनियों के नियमितीकरण के हक के लिए समीक्षा बैठक की.