सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1153 पहुंचा
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 68 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,153 हो चुका है. कल को देहरादून में 35, नैनीताल और टिहरी जिले में 10-10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसेक अलावा पौड़ी में 4 और उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में 1-1 केस सामने आया है. वहीं, चंपावत में 3 और बागेश्वर में 2 केस सामने आए हैं. - विश्व पर्यावरण दिवस: लॉकडाउन ने बदली पर्यावरण की सूरत
कोरोना वायरस और लॉकडाउन से भले ही देश दुनिया को खासा नुकसान हुआ हो, लेकिन इससे प्रकृति एक बार फिर से चमक उठी है. लॉकडाउन से प्रकृति में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिले हैं. जिसके बाद से ही प्रकृति में सकारात्मकता नजर आई है. लॉकडाउन के बाद पर्यावरणीय प्रदूषण का स्तर घटा है, नदियां साफ हुई हैं. जिसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ा है. आज गंगा 20 साल पहले की तरह साफ है, मैदानी इलाकों से ही हिमालय के दर्शन हो रहे हैं. - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
उत्तराखंड कैबिनेट पर मंडरा रहा कोरोना खतरा अब टलता नजर आ रहा है. दरअसल, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सैंपल लिया था. जांच के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - निरंजनपुर मंडी 11 जून तक के लिए बंद
कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनपुर मंडी को 11 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. जबकि, आगामी 11 जून को मंडी समिति और आढ़तियों के बीच बैठक कर मंडी खोलने का निर्णय लिया जाएगा. वहीं, मंडी का काम सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए देहरादून के हनुमान चौक के पास पुरानी सब्जी मंडी को वैकल्पिक तौर पर तैयार रखा गया है. - पिरूल से बिजली की राह आसान, 14 करोड़ स्वीकृत
पिरूल से बिजली बनाने की प्रक्रिया को गति देने के लिए एडीबी से 14 करोड़ रुपये की मदद को लेकर केंद्र से हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद अब पिरूल से बिजली बनाने और बायोमास इकाइयों की स्थापना के साथ-साथ प्रशिक्षण को तेजी मिलेगी. - उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में गुरुवार शाम से ही हल्की बारिश जारी है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज भी प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. - प्रदेश की इन नदियों में 30 जून तक होगा खनन, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी
केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश की नदियों से मानसून सत्र को देखते हुए 31 मई को खनन निकासी का काम बंद कर दिया गया था. अब सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि बचे हुए खनन निकासी 30 जून से पहले पूरा कर लिया जाए. - सभी पंचायतों में PFMS अनिवार्य, उत्तराखंड में कवायद तेज
राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों को अब जल्द ही जीएसटी पंजीकरण कर पीएफएमएस सिस्टम (Public Financial Management System) के तहत आना होगा. बुधवार को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया था कि अब सभी पंचायतों में सभी तरह के भुगतान पीएफएमएस यानी पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ही किए जाएंगे. - एकता कपूर की वेब सीरीज के सीन के खिलाफ संत समाज में आक्रोश
एकता कपूर ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी (ALT Balaji) पर 'XXX: Uncensored 2' नाम की वेब सीरीज रिलीज की है. ये वेब सीरीज अपने एक सीन को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही है. हरिद्वार का साधु-संत समाज भी अब इस वेब सीरीज के विरोध में उतर गया है - अनलॉक 1: जिम संचालकों की बढ़ी उम्मीदें, सरकार से की व्यवसाय खुलवाने की अपील
राजधानी देहरादून के एक जाने-माने जिम में बतौर ट्रेनर काम कर रहे अमन वोहरा बताते हैं कि पिछले ढाई महीनों से जिम का संचालन बंद है. जिससे इस व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा खड़ा हो गया है.