- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,245 पहुंची, आज मिले 31 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 31 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,45 पहुंच चुका है. जबकि, 422 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में 807 एक्टिव केस हैं.
- पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोल्दो में भारत-चीन के अधिकारियों की बैठक
भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निबटाने के लिए दोनों देशों के बीच यह अभूतपूर्व बैठक बुलाई. वास्तव में समारिक लगने वाली बातचीत का रणनीतिक महत्व है. स्थितियों के नियंत्रण में न होने के बावजूद दोनों पक्षों ने दावा किया है कि सब कुछ नियंत्रण में है.
- अल्मोड़ा: कोरोना पॉजिटिव ने छिपाई संक्रमण की बात, मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपनी मेडिकल रिपोर्ट छिपाकर घर पहुंच गया. पड़ोसियों ने थाने पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धारा 307, आपदा प्रबन्धन अधिनियम और महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, 20 जून से होंगी बची हुई परीक्षाएं
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. वहीं, बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तिथि घोषित कर दी है. इसकी तैयारी 15 जून से 19 जून तक पूरी कर ली जाएगी. अब उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 20 जून से 23 जून के बीच होंगी.
- दिल्ली से नैनीताल आए पिता-पुत्र निकले कोरोना संक्रमित
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में कुल 1,245 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, आज नैनीताल में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि, दो कोरोना मरीजों को नगर के बारापत्थर स्थित रियो ग्रैंड होटल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है.
- क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर HC सख्त, सतपाल महाराज के खिलाफ नोटिस जारी
नैनीताल हाईकोर्ट ने क्वारंटाइन नियम उल्लंघन मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. साथ ही पूछा है कि आम लोगों पर क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?
- कर्मचारियों के वेतन में कटौती को इंदिरा हृदयेश ने बताया गलत
कोरोना से जंग के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन से हर माह 1 दिन की कटौती पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नाराजगी जताई है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर कर्मचारियों की तनख्वाह से कोविड -19 के नाम पर कटौती करती है तो कांग्रेस कर्मचारी संगठनों के साथ खड़ी है.
- पौड़ी के जंगल में मिला दिल्ली से लापता NSG कमांडो
पौड़ी के पाबौ ब्लॉक के ओरागाढ़ गांव के पंकज पोखरियाल काफी दिनों से लापता चल रहे थे. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट यूनिट की ओर से दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने पंकज को चपलघाट के जंगलों से ढूंढ निकाला. कमांडो के घरवालों से पूछताछ में कुछ भी पता नहीं चल सका है.
- ऋषिकेश: ट्यूशन टीचर पर नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, केस दर्ज
मुनि की रेती थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से दुराचार के प्रयास का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नाबालिग ने शुक्रवार को विषैला पदार्थ खा लिया. इसके बाद छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
- प्रेमिका के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
रुड़की में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति एक युवती के प्रेम में पड़कर उसके साथ मारपीट करता है. इतना ही नहीं उसका पति पूरे परिवार को भी प्रताड़ित करता है. पीड़ित महिला जब विरोध करती है तो आरोपी पति घर में तोड़फोड़, मारपीट और उसे धमकाने का काम करता है. मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @4PM
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,245 पहुंच गया है. वहीं, भारत-चीन सैन्य कमांडर के बीच सीमा विवाद को लेकर बातचीत हुई. जबकि, अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव होने की बात छुपाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पढ़िए 4 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड बड़ी खबरें
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,245 पहुंची, आज मिले 31 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 31 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,45 पहुंच चुका है. जबकि, 422 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में 807 एक्टिव केस हैं.
- पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोल्दो में भारत-चीन के अधिकारियों की बैठक
भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निबटाने के लिए दोनों देशों के बीच यह अभूतपूर्व बैठक बुलाई. वास्तव में समारिक लगने वाली बातचीत का रणनीतिक महत्व है. स्थितियों के नियंत्रण में न होने के बावजूद दोनों पक्षों ने दावा किया है कि सब कुछ नियंत्रण में है.
- अल्मोड़ा: कोरोना पॉजिटिव ने छिपाई संक्रमण की बात, मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपनी मेडिकल रिपोर्ट छिपाकर घर पहुंच गया. पड़ोसियों ने थाने पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धारा 307, आपदा प्रबन्धन अधिनियम और महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, 20 जून से होंगी बची हुई परीक्षाएं
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. वहीं, बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तिथि घोषित कर दी है. इसकी तैयारी 15 जून से 19 जून तक पूरी कर ली जाएगी. अब उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 20 जून से 23 जून के बीच होंगी.
- दिल्ली से नैनीताल आए पिता-पुत्र निकले कोरोना संक्रमित
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में कुल 1,245 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, आज नैनीताल में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि, दो कोरोना मरीजों को नगर के बारापत्थर स्थित रियो ग्रैंड होटल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है.
- क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर HC सख्त, सतपाल महाराज के खिलाफ नोटिस जारी
नैनीताल हाईकोर्ट ने क्वारंटाइन नियम उल्लंघन मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. साथ ही पूछा है कि आम लोगों पर क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?
- कर्मचारियों के वेतन में कटौती को इंदिरा हृदयेश ने बताया गलत
कोरोना से जंग के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन से हर माह 1 दिन की कटौती पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नाराजगी जताई है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर कर्मचारियों की तनख्वाह से कोविड -19 के नाम पर कटौती करती है तो कांग्रेस कर्मचारी संगठनों के साथ खड़ी है.
- पौड़ी के जंगल में मिला दिल्ली से लापता NSG कमांडो
पौड़ी के पाबौ ब्लॉक के ओरागाढ़ गांव के पंकज पोखरियाल काफी दिनों से लापता चल रहे थे. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट यूनिट की ओर से दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने पंकज को चपलघाट के जंगलों से ढूंढ निकाला. कमांडो के घरवालों से पूछताछ में कुछ भी पता नहीं चल सका है.
- ऋषिकेश: ट्यूशन टीचर पर नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, केस दर्ज
मुनि की रेती थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से दुराचार के प्रयास का आरोप लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नाबालिग ने शुक्रवार को विषैला पदार्थ खा लिया. इसके बाद छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
- प्रेमिका के लिए पत्नी के साथ की मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
रुड़की में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति एक युवती के प्रेम में पड़कर उसके साथ मारपीट करता है. इतना ही नहीं उसका पति पूरे परिवार को भी प्रताड़ित करता है. पीड़ित महिला जब विरोध करती है तो आरोपी पति घर में तोड़फोड़, मारपीट और उसे धमकाने का काम करता है. मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.