दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- देशभर में कोरोना संक्रमण
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56,342 है. वही, 1886 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. जबकि 24 घंटे में 3,390 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. - उत्तराखंड कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों में कोई भी नए कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 है. वहीं, 3 दिनों में नए कोरोना मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. - राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर लिंक रोड का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित थे. - मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. - विशाखापट्टनम गैस लीक में 11 लोगों की मौत
विशाखापट्टनम में गैस लीक की वजह से अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 800 सौ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है. हादसे में मरने वालों के परिजनों को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. - गुड़गांव से कोटद्वार लौट 712 प्रवासी
उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रवासी लोगों को लाने के लिए करीब 27 बसें गुड़गांव भेजी थीं. इसमें 17 कोटद्वार डिपो और 10 बसें हरिद्वार डिपो की थीं. देर शाम उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के जरिए गुरुग्राम से 712 लोगों को दशहरा मैदान कोटद्वार में लाया गया. - 14 मई से शुरू होंगी उत्तराखंड NIT की ऑनलाइन परीक्षाएं
उत्तराखंड एनआईटी के सभी 893 छात्रों के लिए अब ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था की गई है. कोर्स समन्वयक की ओर से ई-मेल के माध्यम से पंजीकृत परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र भेजा जाएगा. प्रश्न पत्र पूरी तरीके से पासवर्ड से सुरक्षित होगा. - उत्तराखंड कैबिनेट का फैसला
उत्तराखंंड कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों में से 13 पर मुहर लगी है. अब प्रदेश में शराब मंहगी होगी साथ ही पेट्रोल-डीजल पर प्रति/लीटर दाम बढ़ाया गया है. - शांतिकुंज प्रमुख पर लगे दुष्कर्म मामले में पुलिस करेगी निष्पक्ष जांच
शांतिकुंज जैसे बड़े संस्थान प्रमुख के खिलाफ निष्पक्ष जांच पर उठे सवाल के जवाब में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि आजतक किसी भी दबाव को नहीं माना गया हैं. ऐसे दबाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. - प्रवासियों को लाने में जुटी उत्तराखंड सरकार
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को घर लाने की कवायद सरकार युद्धस्तर पर कर रही है. उत्तराखंड आने के लिए अभीतक 1.65 लाख से ज्यादा प्रवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं