देहरादूनः लोकसभा चुनावों को लेकर देवभूमि में सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल वोटर्स को लुभाने की जुगत में लगे हैं. इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां की. पढ़िए पूरेदिनभर क्या रहा खास.
1. फिर उत्तराखंड आ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, चार जनसभाओं को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज वोटरों को लुभाने उत्तराखंड आ रहे है. 5 अप्रैल को जहां पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी 8 अप्रैल को उत्तराखंड से हुंकार भरेंगे.
2. 5 अप्रैल को देहरादून में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
आगामी पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने देहरादून पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन परेड ग्राउंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई है. इसी के तहत सोमवार को डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने आयोजन स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वीवीआईपी प्रोटोकॉल का जायजा लिया.
3. चमोली: चुनाव आयोग की टीम ने गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की ली तलाशी
लोकसभा चुनाव को लेकर चमोली पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई, निर्वाचन आयोग के आदेश पर उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई, तलाशी टीम के मुताबिक, हेलीकाप्टर के अंदर ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए.
4. कांग्रेस पर गरजे राजनाथ, बोले- वीर मिशन को देते हैं अंजाम, शव गिनते हैं चील और गिद्ध
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पिथौरागढ़ ने आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर बरसे राजनाथ, कहा- वीर मिशन को अंजाम देते हैं, जबकि चील और गिद्ध का काम होता है शव गिनने का. इस दौरान राजनाथ ने पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट अपील भी की.
5. पहले नहीं करेंगे हमला, पाक ने पहली गोली चलाई तो हम गोलियों की गिनती नहीं करेंगे: राजनाथ सिंह
पिथौरागढ़ के बाद चमोली पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जनसभा में उन्होंने कहा कि देश अब मजबूत हाथों में सुरक्षित है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों को करार जवाब दिया है. भारत कभी भी पहली गोली नहीं चलाएगा, लेकिन पाकिस्तान की ओर से एक भी गोली चलती है तो हम गोलियों की गिनती नहीं करेंगे.
6. यूपी के कैबिनेट मंत्री सुनील भराला का अजीब बयान, राम अभी नहीं चाहते मंदिर का निर्माण
लोकसभा चुनाव से ऐन पहले एक बार फिर उछला राम मंदिर निर्माण का मुद्दा, हरिद्वार पहुंचे यूपी के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला का अजीबो गरीब बयान, कहा- राम मंदिर उसी तर्ज पर बन जाएगा, जिस तरह रातों रात सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों के बंकर किए गए थे नष्ट
7.एकलू वानर' टैगलाइन को भुनाने में जुटे हरीश रावत, रोज जा रहे मंदिर और पढ़ रहे हनुमान चालीसा
पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को एकलू वानर पर कहने के बाद हरदा रोज सुबह उठकर हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो हनुमान जी की तरह भाजपा की लंका तो नहीं जलाएंगे लेकिन भाजपा को उलटा-पुलटा जरूर कर देंगे.
8. हरीश रावत और अजय भट्ट की बेटियों ने संभाली प्रचार की कमान, पिता के लिए मांग रहीं वोट
नैनीताल सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की दोनों बेटियां सुनीति और मेघा भट्ट भी अपने पिता के लिए वोट जुटाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं. दोनों हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में पहुंची और वहां छोटी-छोटी जनसभा कर बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
9. निशंक ने लक्सर में किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने इलाके में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में निशंक ने हरिद्वार के लक्सर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर निशंक के साथ विधायक संजय गुप्ता समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
10. पौड़ी: मतदान के लिए हुआ ईवीएम का रेंडमाइजेशन, प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों ने जताई सहमति
पौड़ी में मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह के देखरेख में ईवीएम मशीन का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया, इस दौरान तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशी प्रतिनिधि मौजूद रहे.
11. ट्रेनिंग से गायब मिले 30 माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस
लोकसभा चुनाव को लेकर देहरादून में निर्वाचन आयोग ने कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में 310 कार्मिक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहे. जबकि 30 माइक्रो ऑब्जर्वर ने कार्यशाला में हिस्सा ही नहीं लिया.
12. लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अति संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू, उधम सिंह नगर जिले में जिला निर्वाचन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में सुरक्षा के मद्देनजर 13 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, तीन कंपनी पीएसी और 1200 होमगार्ड्स भी तैनात रहेंगे.
13. माला राज्यलक्ष्मी ने नहीं उठाए स्थानीय मुद्दे, जनता बदलाव के मूड में: प्रीतम सिंह
कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह सोमवार को टिहरी के बौराड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने यहां की समस्याओं को सदन में नहीं उठाया है. जिससे स्थानीय लोग काफी निराश हैं. इस बार जनता बदलाव के मूड में है.