1-बजट से पहले बढ़कर खुले बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज आम बजट पेश करने जा रही हैं. बाजार इस बजट पर काफी आशावादी बना हुआ है.सोमवार को बाजार हरे निशान के साथ खुला. 30 संवेदी सूचकांकों वाला बीएसई इंडेक्स 339.95 अंक की बढ़त के साथ 46,625.72 पर कारोबार कर रहा था.
2.CM चेहरा घोषित करने पर हरदा का बयान, कहा- हर दल में होते हैं कुछ गड़बड़मैन
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को सीएम के किसी चेहरे पर चुनाव लड़ने की मांग उठाई है. जिसका पार्टी के नेता ही पुरजोर विरोध कर रहे हैं. जिससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हर दल में कुछ गड़बड़मैन होते हैं, जिनका काम ही विरोध करना होता है.
3.बुजुर्ग दंपति महीनों से थे कमरे में कैद, बेटे ने दिल्ली से पहुंचकर कराया मुक्त
पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर बुजुर्ग दंपति को किसने कैद किया हुआ था और किसने बाहर से ताला लगाया था. पुलिस क्षेत्राधिकारी बिपिन चंद्र पंत ने बताया कि इस मामले में किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. वहीं पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है.
4.कोहरे के चलते हाईवे पर पलटी कार, चार लोग मामूली घायल
हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देर रात वीआईपी गेट के पास हाईवे पर एक कार के पलटने से चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते ओवरटेक करने के दौरान कार सड़क पर पलट गई.
5.कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, लहन और भट्टियां की नष्ट
पुलिस नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने जसपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और मुखबिर की सूचना पर जंगल से सटे डैम के किनारे छापेमारी कर 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की.
6.पुगराऊ घाटी में कांग्रेस कमेटी की बैठक, बूथ कमेटियों का किया गठन
बेरीनाग ब्लॉक अध्यक्ष दीपक नेवलिया की अध्यक्षता में पुगराऊ घाटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.
7.कलियुगी भाई के हवस की शिकार हुई सात साल की मासूम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्ते में नाबालिग का चचेरा भाई लगता है.
8.पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 19 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
9.कार्यकारिणी परिचय संवाद कार्यक्रम का आयोजन, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर
भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रचिता ठाकुर ने कहा कि मसूरी महिला मोर्चा अगामी चुनाव विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, उन्होंने सभी जिला महिला पदाधिकारियों को पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती के लिए कार्य करने को कहा.
10.जगह-जगह कूड़े के ढेर और दुर्गंध से लोगों का जीना हुआ मुश्किल
रुड़की से सटे झबरेड़ा नगर पंचायत में लोग कूड़े से परेशान हैं. जिसको लेकर लोगों में नगर पंचायत के खिलाफ खासा रोष है.