देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का सितम जारी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लोगों की लगातार टेंशन बढ़ाए हुए है. मैदानी क्षेत्र सुबह और शाम कोहरे की चपेट में आ रहे हैं.
बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट: वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बारिश, ओलावृष्टि व बिजली गिरने के साथ बारिश का अंदेशा जताया है. प्रदेश के 2500 मीटर से ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
बीते दिनों विश्व विख्यात केदारनाथ धाम का प्रकृति ने बर्फबारी से भव्य श्रृंगार किया है. पांच फीट तक बर्फ से ढकी केदार नगरी की सुंदरता देखते ही बन रही है. भले ही इन दिनों बाबा केदार समाधि में लीन हों, लेकिन यहां की सुन्दरता हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रही है. बाबा केदार का मंदिर शिखर से लेकर प्रांगण तक बर्फ से ढका हुआ है. मंदिर के मुख्य द्वार के आगे स्थित नंदी महाराज ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.
पढ़ें-Uttarakhand weather: केदारनाथ में जमकर हुई बर्फबारी, इन जनपदों में भी हिमपात के आसार
खटीमा में मौसम ने बढ़ाई दुश्वारियां: रात में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम में आए बदलाव के चलते तराई क्षेत्र में शीतलहर का कहर शुरू हो गया है. खटीमा-नानकमत्ता और सितारगंज के इलाकों में बीते दिन हल्की बारिश और शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित रहा. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. दुकानदारों का कहना है कि लगातार पड़ रही ठंड के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ठंड के कारण लोग बाजारों में खरीदारी करने कम आ रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है.
जानिए कैसा रहेगा तापमान: वहीं बात तापमान की बात करें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 24°C के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 12.1°C और न्यूनतम तापमान 6°C के आसपास रहेगा.