देहरादूनः उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप लोगों के लिए अब आफत बन गया है. प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. इस कारण प्रदेश के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है, जबकि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर उधम सिंह नगर जनपद और हरिद्वार में कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस रहेगा.
पढ़ें- CM धामी ने हरीश रावत को बताया कन्फ्यूज, बोले- कांग्रेस ने उन्हें काफी पीछे धकेल दिया
विभिन्न स्थानों का तापमान