देहरादून: राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम खुलने लगा है. बीते दिनों लगातार हुई बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई थी. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक प्रदेश के कुछ जनपदों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की अनुमान जताया है.
पढे़ं- Karva Chauth 2021 : पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें रखेंगी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त
आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 17°C के लगभग रहेंगे.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-