देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. हालांकि, प्रदेश के अधिकांश जिलों से मॉनसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेंगा, अधिकांश स्थानों पर तेज तल्ख धूप देखी जा सकती है. सुबह के समय वातावरण में ठंडक महसूस की जा सकती है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश से आज लोगों को निजात मिल पाएगी.
पढ़ें: दून में होगा 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात
वहीं, राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-