देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज (15 सितंबर) प्रदेश के अनेक स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज कुमाऊं क्षत्रों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.
ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक जून महीने के दूसरे हफ्ते में मॉनसून की दस्तक के बाद से लेकर अब तक प्रदेश में 1071.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सामान्य 1099.1 मिलीमीटर से 3% कम है. इस मॉनसून सीजन में अब तक रिकॉर्ड की गई बारिश सामान्य से 3% तक कम है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में बारिश के रिकॉर्ड में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
इन जिलों में हुई ज्यादा बारिशः गौर हो कि जून महीने के दूसरे हफ्ते में मॉनसून ने दस्तक दी थी. जिसके बाद से लेकर अब तक बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जिले में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके तहत बागेश्वर जिले में सबसे ज्यादा 2026.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य 766.3 मिलीमीटर से 164% ज्यादा है.
पढ़ें: वीकेंड पर मसूरी आने का है प्लान तो पढ़ लें खबर, दिखानी होगी 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट
वहीं, देहरादून और पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो देहरादून में 1230.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य 1455.5 से 14% कम है. पिथौरागढ़ जिले में इस मॉनसून सीजन में अब तक 1371.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. जो सामान्य 1448 मिलीमीटर से से महज 5% कम है. ये आंकड़े मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक हैं.
इस मॉनसून सीजन में इन जिलों में कम हुई बारिश: इस पूरे मॉनसून सीजन में अब तक सबसे कम बारिश हरिद्वार और पौड़ी जिले में रिकॉर्ड की गई है. जहां हरिद्वार जिले में महज 700.13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य 914.3 मिलीमीटर से 23% कम है. इसके अलावा बात पौड़ी जिले की करें तो पौड़ी में महज 771. 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य 1143.2 मिलीमीटर से 32% कम है.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-