देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है.
पढ़ें-आपदा प्रभावितों का मौसम बदलते ही दहल रहा दिल, टेंटों में रात गुजारने को मजबूर
गौर हो कि मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य स्थानों में मौसम शुष्क बने रहने का अंदेशा जताया है. वहीं, बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-