देहरादून: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते आज भी प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
पढ़ें: उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला इंटीग्रेटेड फायर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, सीएम ने दिए निर्देश
वहीं, राजधानी देहरादून में भी शीतलहर के बीच आज मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही दिन के वक्त धूप खिली रहेगी. वहीं, आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने के आसार हैं.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ऐसा रहेगा तापमान-