ETV Bharat / state

प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, ऑरेंज अलर्ट जारी - प्रदेश में आज का मौसम

मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. जिसके चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.

TODAY WEATHER REPORT
आज पड़ेगी कड़ाके की ठंड
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:26 AM IST

देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर से तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही मैदानी इलाकों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

गौरतलब है कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में तापमान के सामान्य से काफी नीचे जाने की संभावना है. वहीं, प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 20º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4º सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें: संभलकर! नए साल पर यातायात नियमों को तोड़ना पड़ेगा भारी

वहीं, बात देहरादून की करें तो आज राजधानी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी में मौसम शुष्क बना रहने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में पाला पड़ने की भी संभावना जताई है.

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान

TODAY WEATHER REPORT
विभिन्न इलाकों में आज का तापमान

देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर से तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही मैदानी इलाकों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

गौरतलब है कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में तापमान के सामान्य से काफी नीचे जाने की संभावना है. वहीं, प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 20º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4º सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें: संभलकर! नए साल पर यातायात नियमों को तोड़ना पड़ेगा भारी

वहीं, बात देहरादून की करें तो आज राजधानी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी में मौसम शुष्क बना रहने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में पाला पड़ने की भी संभावना जताई है.

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान

TODAY WEATHER REPORT
विभिन्न इलाकों में आज का तापमान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.