देहरादून: प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश होने की आशंका है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
वहीं दूसरी तरफ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से देहरादून, पौड़ी , टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जनपद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज इन जनपदों के अनेक स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं.
पढ़ें: मॉनसून सत्र पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- अलोकतांत्रिक परंपरा को आगे बढ़ा रही सरकार
अगर बात करें प्रदेश के तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.