देहरादून: प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज प्रदेश के तीन पहाड़ी जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के जिन 3 जनपदों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है, उसमें बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद का नाम शामिल है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज इन जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि का भी अंदेशा जताया है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: नर कंकालों की खोजबीन में लगी नौ टीमें लौटी बैरंग
वहीं, बात अगर प्रदेश के अन्य जनपदों की करें तो देहरादून, चमोली और उधम सिंह नगर में भी अनेक स्थानों पर गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23º सेल्सियस रहेगा.
जानें कहां कितना रहेगा तापमान...