देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 25° सेल्सियस रहेगा.
पढ़ें: आपदा की मार: खतरे की जद में कई परिवार, जंगलों के बीच टेंट में रहने को मजबूर लोग
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चमोली जनपदों में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, टिहरी और पौड़ी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.