देहरादून: सूबे में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. जहां उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. वहीं, मैदानी इलाकों में बूंदाबादी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज तापमान सामान्य रहेगा. पहाड़ी जनपदों में आज आसमान में धूप खिली रहेगी.
पढ़ें: उत्तराखंड@19: पुलिस के एक थप्पड़ से फट गया था कान का पर्दा, आंदोलनकारी ने साझा किया अपना दर्द
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में ठंड काफी बढ़ गया थी. जिसके चलते स्थनीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. लेकिन आज से मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी की संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 17.4 और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री तक रहेगा और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री तक जाएगा.