ETV Bharat / state

उत्तराखंड में माइनस में जा रहा तापमान, कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, बर्फबारी के आसार - माइनस में जा रहा तापमान

उत्तराखंड में लगातार तापमान (Uttarakhand temperature) गिर रहा है, जिससे गलन पैदा हो गई है. वहीं कई जगह तापमान माइनस में जाने से कड़ाके की ठंड में लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. एक दो दिन में बर्फबारी के आसार भी हैं. वहीं कोहरे ने लोगों की टेंशन और बढ़ा दी है. कोहरा जहां ठंड में इजाफा कर रहा है वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:30 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand weather) का मिजाज तल्ख है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उत्तराखंड में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने एक बार फिर शीतलहर को देखते हुए येलो अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) जारी किया है. सुबह शाम कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शाम होते ही पारा लुढ़क रहा है. जिस कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.

कोहरे ने बढ़ाई टेंशन: मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन संभवत: एक जैसा बने रहने की संभावना जताई है. पहाड़ी और मैदानों में बढ़ती ठंड से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग (Uttarakhand weather) के मुताबिक उधमसिंह नगर समेत हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है. वहीं उथला कोहरा लगने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में मौसम शुष्क रहेगा. बताते चलें कि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है.
पढ़ें-जोशीमठ में भू-धंसाव का दिखने लगा असर, औली रोपवे का संचालन बंद

विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखे वाहन: कोहरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. कोहरा छाने से उत्तराखंड में सुबह- शाम विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. घूमने आए सैलानी भी देर से होटलों से घूमने निकले. वहीं विजिबिलिटी बहुत कम होने से वाहन भी लाइट जलाकर चलते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान (Uttarakhand temperature) 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 04 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. देहरादून का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सा 4.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand weather) का मिजाज तल्ख है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उत्तराखंड में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने एक बार फिर शीतलहर को देखते हुए येलो अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) जारी किया है. सुबह शाम कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शाम होते ही पारा लुढ़क रहा है. जिस कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.

कोहरे ने बढ़ाई टेंशन: मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन संभवत: एक जैसा बने रहने की संभावना जताई है. पहाड़ी और मैदानों में बढ़ती ठंड से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग (Uttarakhand weather) के मुताबिक उधमसिंह नगर समेत हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है. वहीं उथला कोहरा लगने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में मौसम शुष्क रहेगा. बताते चलें कि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है.
पढ़ें-जोशीमठ में भू-धंसाव का दिखने लगा असर, औली रोपवे का संचालन बंद

विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखे वाहन: कोहरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. कोहरा छाने से उत्तराखंड में सुबह- शाम विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. घूमने आए सैलानी भी देर से होटलों से घूमने निकले. वहीं विजिबिलिटी बहुत कम होने से वाहन भी लाइट जलाकर चलते दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान (Uttarakhand temperature) 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 04 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. देहरादून का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सा 4.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.