देहरादून: उत्तराखंड में रविवार यानि आज मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान राज्य भर में मौसम के शुष्क रहने की आशंका व्यक्त की है. खास बात यह है कि पिछले कई दिनों से कोहरे को लेकर आ रही परेशानी से भी आम लोगों को कुछ राहत मिलेगी.
उत्तराखंड में रविवार को मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. प्रदेश भर में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और राज्य भर में बारिश या बर्फबारी को लेकर अधिकतर क्षेत्र में कोई उम्मीद नहीं है. खास बात यह है कि मौसम विभाग रविवार को कोहरे से भी राहत की संभावना व्यक्त कर रहा है.दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार मैदानी जिलों खासतौर पर उधम सिंह नगर और हरिद्वार में घने कोहरे के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ रही थी. जिसको लेकर मौसम विभाग अब आज को कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इन जिलों में हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
पढ़ें-बारिश और बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात, 'धरती पुत्र' की बढ़ी परेशानियां
मौसम विभाग ने बारिश बर्फबारी या कोहरे को लेकर किसी भी तरह की कोई चेतावनी नहीं दी है. उधर तापमान के लिहाज से राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी की उम्मीद लगाई गई है. देहरादून में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान भी 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. इस तरह देहरादून में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम,अलाव का सहारा ले रहे लोग
मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले 72 घंटे के दौरान राज्य भर में बारिश और बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं है. जबकि इसके बाद 9 जनवरी से मौसम में बदलाव आ सकता है और प्रदेशवासियों को बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.