देहरादून: राजधानी दून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दाम में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो देहरादून की निरंजनपुर मंडी में फूलगोभी थोक में 60 और फुटकर में 80 रुपए किलो बिक रही है. खाना का जायका बढ़ाने वाले प्याज की बात करें तो आज 16 रुपए किलो थोक और फुटकर में 20 रुपए किलो बिक रहा है, वहीं टमाटर 30 रुपए थोक और फुटकर में 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा है.
फलों और सब्जियों के रेट बढ़ने से हर घर का बजट बिगड़ जाता है. कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं. जो लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में फलों की बात करें तो आज अमरूद थोक में 70 और फुटकर में 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं तरबूज थोक में 20 रुपए किलो और फुटकर में 25 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, दाल की बात करें अरहर और चना के दाम बढ़े हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज बरस सकते हैं बदरा, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत
सब्जियों के दाम
फलों के दाम-
राशन के दाम-