देहरादून: राजधानी दून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दाम में मामूली उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन आज फल और सब्जियों के साथ ही राशन के दाम यथावत बने हुए हैं. देहरादून की निरंजनपुर मंडी में दाम स्थिर रहने से लोगों की जेब पर असर नहीं पड़ेगा.
देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) सेब 85 से 180 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. जबकि, फुटकर में 90 से 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा आम मंडी में 40 से 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. बाकी फलों के दाम में उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया है. राशन की बात करें आज कल के ही रेट में मिल रहा है.
पढ़ें-प्रदेश के इन पांच जिलों में झमाझम बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क
सब्जियों के रेट
![Dehradun Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15538090_vegetable-1.png)
फलों के रेट
![Dehradun Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15538090_vegetable-2.png)
राशन के रेट
![Dehradun Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15538090_vegetable-3.png)