ETV Bharat / state

Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. नीबू थोक में 150 रुपए प्रति किलो तो वहीं फुटकर में 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर भी 25 से 30 रुपए किलो मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के रेट में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिल रही है.

Niranjanpur Vegetable Market
Niranjanpur Vegetable Market
author img

By

Published : May 4, 2022, 8:18 AM IST

देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. आज फ्रासबीन थोक में ₹50 जबकि फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, हरी मिर्च ₹40 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है. साथ ही थोक में आलू ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है.

वहीं, मंडी में प्याज की कीमत ₹18 है और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, शिमला मिर्च थोक में ₹20 और फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रही है. निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज संतरा थोक में ₹90 प्रति किलो जबकि फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रहा है. अनार थोक में ₹100 से 160 प्रति किलो जबकि फुटकर में ₹120-₹180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बात नाशपाती की करें को मंडी में नाशपाती 180 और फुटकर में नाशपाती 200 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
पढ़ें- Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के आज के दाम जारी, चेक करें अपने शहर के रेट

सब्जियों के दाम...

Niranjanpur Vegetable Market
सब्जियों के दाम

फलों के दाम...

Niranjanpur Vegetable Market
फलों के दाम

देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. आज फ्रासबीन थोक में ₹50 जबकि फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, हरी मिर्च ₹40 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है. साथ ही थोक में आलू ₹18 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है.

वहीं, मंडी में प्याज की कीमत ₹18 है और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, शिमला मिर्च थोक में ₹20 और फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रही है. निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज संतरा थोक में ₹90 प्रति किलो जबकि फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रहा है. अनार थोक में ₹100 से 160 प्रति किलो जबकि फुटकर में ₹120-₹180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. बात नाशपाती की करें को मंडी में नाशपाती 180 और फुटकर में नाशपाती 200 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
पढ़ें- Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के आज के दाम जारी, चेक करें अपने शहर के रेट

सब्जियों के दाम...

Niranjanpur Vegetable Market
सब्जियों के दाम

फलों के दाम...

Niranjanpur Vegetable Market
फलों के दाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.