देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मंडी में आलू थोक में ₹16 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, प्याज फुटकर में ₹25 प्रति किलो और थोक में ₹30 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम थोक में ₹20 प्रति किलो और फुटकर में ₹30 प्रति किलो हैं. मंडी में नींबू के दाम थोक में ₹180 प्रति किलो और फुटकर में ₹250 प्रति किलो हैं.
मंडी में आज संतरा थोक में ₹70 प्रति किलो और फुटकर ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. केले के दाम आज ₹10 घटे हैं. आज केला थोक में ₹30-₹50 और फुटकर में ₹40-₹60 प्रति किलो है. मंडी में पपीता ₹30 प्रति किलो थोक में और फुटकर ₹40 प्रति किलो मिल रहा है. मंडी में आज अनानास के दाम ₹10 बढ़ें हैं. अनानास थोक में ₹60-₹80 और फुटकर में ₹70-₹100 बिक रहा है. अंगूर के दाम ₹10 बढ़े हैं. मंडी में आज थोक में अंगूर ₹80 प्रति किलो, जबकि फुटकर ₹90 प्रति किलो मिल रहा है.
पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर यशपाल आर्य ने आलाकमान का जताया आभार, कहा- जनमुद्दों को लेकर सदन में बनेंगे जनता की आवाज
सब्जियों के दाम
फलों के दाम
खाद्यान्न के दाम