देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. साथ ही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश (Very Heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है, जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने आज बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, टिहरी तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 22°C के लगभग रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई है.
पौड़ी में बारिश से मार्ग बंद: जनपद में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पटरी से उतर गया है. भारी बारिश के चलते पौड़ी में काफी क्षति पहुंची है. बीते दिनों से हो रही बारिश से जिले में 37 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा. जिसमें सबसे अधिक 14 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद रही. पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के बामणगांव में काश्तकार मोहन सिंह की गौशाला ढह जाने ने उसमें बंधी 3 बकरियों की मौत हो गयी. वहीं बारिश से शहर के इंडेन गैस गोदाम की एक दीवार ढह गई. जबकि शहर के ही बस स्टेशन के पास भारी बारिश से माल रोड पर बड़ा गड्ढा होने से वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है.